सिवनी में कोरोना से 1 डॉक्टर की मौत, कुल 3 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni corona dr death

सिवनी। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए जिला अस्पताल के एक डॉक्टर की मौत हो गई है। दो अन्य डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं। गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 181 केस एक्टिव हैं।

जबलपुर में हुई मौत-जानकारी के मुताबिक अस्पताल में पदस्थ तीन डॉक्टर कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इनमें से सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने पर एक डॉक्टर को जबलपुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक अन्य डॉक्टर अपनी सुविधा के अनुसार इलाज के लिए दिल्ली चले गए हैं। जबकि एक अन्य डॉक्टर घर पर इलाज करवा रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की पहली मौत दर्ज हुई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेश्राम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 16002 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। इसमें से 533 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। 346 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के 181 एक्टिव केस हैं। ये आंकड़े 18 सितम्बर को जारी किए गए थे

इस वायरल विडियो से जिला चिकित्सालय सिवनी के डॉक्टर पर गिरी गाज

सिवनी कलेक्टर ने किया कोविड कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ राहुलदास फटिंग ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर मानक व्यवस्थाओं व कार्य प्रणाली का अवलोकन करने के साथ ही पदस्थ कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त कर दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ केसी मेश्राम सहित अन्य संबंधित डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.