Home » सिवनी » अंततः समाप्त हुईं नपा कर्मियों की हड़ताल

अंततः समाप्त हुईं नपा कर्मियों की हड़ताल

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, May 21, 2018 7:05 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- विगत 15 मई से जारी नपा कर्मियो की हड़ताल आज समाप्त हो गई है।

नपा सी एम ओ नवनीत पांडेय द्वारा 13 टिपरर चालको को टर्मिनेट करने का आदेश जारी किया गया ,वही सभी स्थायी कर्मियों को 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही हड़ताली कर्मियो में हलचल मच गई ।

जिसके बाद शाम 4 जिला कलेक्टर गोपलचन्द्र डाँड़ पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ,जिला पँचायत सीईओ स्वरोशिचस सोमवंशी की उपस्तिथी में विधायक मूनमुन राय, नपाध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला ,सहित पार्षदो की उपस्थिति में हड़ताल को समर्थन दे रहे सभी सघटनो के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जहाँ सर्व सहमती से निर्णय हुआ कि विनियमितकरण के पात्र कर्मियों को नवनित पांडेय जबलपुर ले जा कर सँयुक्त सचालक से मुलाकात करवायेगे, इसके साथ ही टिप्पर चालको सहित अन्य हड़ताली कर्मियो पर कोई कार्यवाही नही होगी।

इसके बाद हड़ताल सम्पात कर सभी सफाई कर्मी कार्य पर चले गए है,वही टिपररो का सचालन भी शुरू हो गया है। बेठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की पहले नालियों की सफाई व जमा कचरे को उठाया जाय ताकि नगर में महामारी ना फैले।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment