Home » सिवनी » जूस पिलाकर किया गया अनशन समाप्त

जूस पिलाकर किया गया अनशन समाप्त

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, May 13, 2018 11:34 PM

Google News
Follow Us

मामला दिवारी तालाब का

सिवनी -जिले का सबसे बड़ा तालाब ,विकासखंड घंसौर के ग्राम पंचायत दिवारी 62 एकड़ की गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण की मांग को लेकर समूचे क्षेत्र वासी लगभग 15 गांव के 500 महिला पुरुष अनशन एवं भूख हड़ताल पर विगत 12 दिन से लगातार जारी थी जिसका आज मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिला कलेक्टर गोपालचन्र्द डाँड़ सहित जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण मांगे मान कर अनशनकारियों को नर्मदा जल पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
मिली जानकारी के अनुसार मांग पूर्ण करने के लिये प्रशासन के द्वारा कुछ समय मांगा गया है।
वही महत्वपूर्ण मांग सड़क निर्माण कार्य तत्काल चालू करावाकर तालाब गहरीकरण के कार्य का भूमि पूजन किया गया.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment