
सिवनी- राजनांदगांव के सबसे बड़ी संस्था उदयाचल के 50 साल पूरे हुए इस कार्यक्रम पर नवेद आज़मी को नगरगौरव के अवार्ड से सम्मानित किया गया । वर्तमान में नवेद राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में रहते हैं पर वह सिवनी के मूल्य निवासी हैं।
उबैदुल्ला नवेद आज़मी ऑस्टेओगेनेसिस इम्पफॅक्टर (Osteogenesis disease) नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। जिसमे हड्डी बहुत नाजुक होती हे हल्की सी छिक से भी टूट जाती है। यही वजह है की बाल अवस्था से लेकर किशोर अवश्था तक कई हड्डियां फ्रैक्चर हुए हैं लग भग 250 बार से भी ज्यादा बार। इनकी हाइट 3 फ़ीटऔर वजन 18 किलो है। इसके बावजूद बच्चों को फ्री बेसिक कंप्यूटर जानकारी देते हैं। 6-7 धण्टे बच्चों को निस्वार्थ सेवा करते है ।
नवेद आज़मी को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्दीकी ने नगर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। डॉक्टर बाफना ने नवेद के लिए यह चंद पंक्तियां कहीं
” नगर समाज देश को प्रतिदिन साथ दे रहे
हर पल हर क्षण रोज मौत को मात दे रहे
गौरव तुम नवेद नगर के है अभिनंदन
हिम्मत और हौसलों का है शत शत वंदन”
डॉ बाफना की यह पंक्ति सुनते ही सारा ऑडिटोरियम अभिभूत हो गया ।
