जबलपुर: सुबह से जारी बारिश एक परिवार पर कहर बनकर बरसी. भारी बरसात से शहर के फूटाताल क्षेत्र में दो मंजिला मकान गिरा गया. यह फूटाताल दुर्गा मंदिर के पास हुआ है. इस हादसे के वक्त मकान में 6 सदस्य मौजूद थे. इसमें एक मौत हो गई है जबकि 3 के घायल होने की सूचना मिली है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यह मकान कल्लन जैन का बताया जा रहा है. हादसे की खबर सुनते ही कलेक्टर भरत यादव मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल मलबा हटाने काम जारी है. पुलिस की टीम रेस्क्यू कार्य में लगी है. भारी बारिश की वजह से बचाव और राहत कार्य में दिक्कत भी हो रही है.
.