सिवनी- ज़िले के आदेगाव थाना अंतर्गत आज गाँव रहली में तीन किसानों की खलिहान में रखी फसल आग लगने से पूरी तरह जल गई ।
बताया जा रहा है कि ऊक्त फसल किसान चेतराम चौकसे ,रम्मू लोधी, नारायण चौकसे की थी।
इस दौरान लाखो का नुकसान होने की आशंका है। ज्ञात हो इन दिनों लगातर वीभन्न कारणों से आग लगने की घटना हो रही है।