Home » मध्य प्रदेश » लो भाई शहर मोहल्ले की गंदगी का मोबाइल ऐप्लिकेशन से करे सफ़ाया

लो भाई शहर मोहल्ले की गंदगी का मोबाइल ऐप्लिकेशन से करे सफ़ाया

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, December 22, 2017 7:26 AM

Google News
Follow Us

स्वच्छता ऐप्लिकेशन में अब आप अपने शहर गली मोहल्ले में गंदगी नज़र आती है तो उसकी फ़ोटो लेकर ऐप में अपलोड कर जगह की लोकेशन डालकर कम्प्लेंट कर सकते है जेसे ही आप कम्प्लेंट करंगे आपको कम्प्लेंट नम्बर मिलेगा ओर उस जगह की सफ़ाई होने के बाद आपको एस एम एस ओर कॉल के ज़रिए जानकारी दी जायगी जिससे आप अपने शहर को एक दम स्वच्छ बना सकते है स्वास्थ सभापति चितरंजन गप्पू तिवारी ने शहर के नागरिकों से निवेदन करते हुए कहा कि शहर को नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस ऐप से जुड़िए कृपया आप की भागीदारी शहर को नंबर वन बनाने के लिए प्रार्थनीय है स्वच्छता सर्वेक्षण 2018, होने वाला है, क्या आप सिवनी शहर को साफ रखना चाहते है, क्या आपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाया है,आप आपने शहर सिवनी को पूरे देश में किस नम्बर पर देखना चाहते है,यदि आप चाहते है कि आपका शहर साफ हो तो कृपया रोज सफाई सम्बन्धी शिकायत करें नाली सफाई, कचरा , झाड़ू , सार्वजनिक शौचालय की सफाई से संबधित शिकायतों के लिए Google Play store से Swachhata App डाउनलोड कर इस्तेमाल करें – नपा सिवनी कृपया आपकी सक्रिय भागीदारी शहर के लिए प्रार्थनीय है Swachhata app download करने के लिए नीचे link दिया गया है।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ichangemycity.swachhbharat

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment