
बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद बोधसिंह भगत जी ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री माननीय मनोज सिन्हा जी से मुलाकात कर नई रेल लाईन (बालाघाट से समनापुर) के उद्घाटन करने हेतु निमंत्रण दिया..जिसे स्वीकार करते हुए माननीय मंत्री महोदय ने 01 अप्रेल दिन रविवार को दोपहर 3 बजे उद्धघाटन करने का समय दिया…माननीय मंत्री जी विशेष रेल गाड़ी से आएंगे…साथ मे कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दमोह सांसद माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी व मंडला सांसद फगणसिंह कुलस्ते जी भी बालाघाट नई रेल लाइन उद्धघाटन में उपस्थित रहेंगे…!!!
