नई दिल्ली: बीती रात खबर आई कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से उनके परिवार को लेकर सबकी चिंताएं बढ़ गई थीं. वहीं अब खबर आई है कि अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आईं हैं.
बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने जानकारी में बताया है कि ताजा रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. इस रिपोर्ट के बाद से लोगों की चिंताएं और बढ़ चुकी हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन- पॉजिटिव
आराध्या बच्चन – पॉजिटिव
जया बच्चन- निगेटिव
श्वेता बच्चन नंदा – निगेटिव
अगस्तया नंदा – निगेटिव
नव्या नवेली नंदा – निगेटिव
मां बेटी की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी. स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि, परिवार के अन्य सदस्यों की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं. अमिताभ बच्चन ने पिछले 10 दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने की अपील की है.