सिवनी- ओला पीड़ित किसानों के जख्मो पर मरहम लगाने के लिये कल 18 फरवरीं की दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी के कुरई तहसील के ग्राम सड़क- मोहगांव पहुचेंगे।
इस दौरान वे सड़क- मोहगांव एवम सुकतरा के कुछ ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे,
मंचीय आयोजन भी सड़क मोहगांव में होगा,
एक घण्टे व्यवतीत कर शिवराज सिंह चौहान सुकतरा हवाई पट्टी से भोपाल रवाना हो जायेगे।