Home » देश » भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी जेसीओ की मौत, PAK ने तोड़ा था सीजफायर

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी जेसीओ की मौत, PAK ने तोड़ा था सीजफायर

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, June 22, 2020 9:21 PM

Google News
Follow Us

भारतीय सेना ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी फौज के एक जेसीओ की मौत हो गई और 8 जवान घायल हो गए.  

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी फौज के एक जेसीओ की मौत हो गई और 8 जवान घायल हैं. जानकारी के मुताबिक मरने वाला सूबेदार 28 सिंध रेजिमेंट का था. 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और मोर्टार दागे गए थे जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया.

भारतीय सेना ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी फौज के एक जेसीओ की मौत हो गई और 8 जवान घायल हो गए.  

अधिकारियों के मुताबिक राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ यह चौथा सैन्यकर्मी है. पाकिस्तान ने राजौरी जिले में चार और 10 जून को गोलीबारी की थी जिनमें दो जवान शहीद हुए थे और 14 जून को पुंछ जिले में सीमा पार गोलीबारी में अन्य एक जवान शहीद हुआ था.

जम्मू-कश्मीर सीमा पर इस साल पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी काफी बढ़ गई है. 10 जून तक पाकिस्तान 2,027 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका था.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment