Home » सिवनी » अनाथ पूजा की मदद के लिये उठे हाथ

अनाथ पूजा की मदद के लिये उठे हाथ

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, February 15, 2018 10:54 PM

Google News
Follow Us

सिवनी-कान्हिवाड़ा थाने के ग्राम दादू ख़्मीरया निवासी पूजा अपनी दादी के साथ जिस घर मे निवास कर रही थी वो गत दिवस ह्यूई ओलावृष्टि में जमकर छतिग्रस्त हो गया है,

पहले अपने माँ बाप को खो चुकी पूजा किसी तरह अपनी बूढ़ी दादी के साथ जीवन यापन कर रही थी ,

मकान रहने के लायक नही बचा था इसकी जानकारी लगते जागरूक नागरिक श्री राम ठाकुर,ने घर मे टीन शेड लगाने के लिये तत्काल 2 हजार की राशि दी,वही फेस बुक पर सचेद्र ठाकुर मदद कीगुहार की पोस्ट डालते ही अरुण गोयल ने 500 रुपये, शैलू अग्रवाल ने 2 हजार ,सजंय पटेले द्वारा 11 रुपये व जोएब खान ने 500 रुपये की मदद कर मानवता का परिचय दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment