कोरोना की गलत रिपोर्ट ने 35 लोगों की जान जोखिम में डाली

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP NEWS: Employees of this department also included in CM Kovid-19 Yoddha Kalyan Yojana

नई दिल्ली: गौतब बुद्ध नगर में लापरवाही का आलम उस वक्त देखने को मिला जब कोरोना (Coronavirus) की रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद कुछ लोगों को पॉजिटिव मरीजों वाले आइसोलेशन वॉर्ड में रहना पड़ा. इस लापरवाही के कारण 35 लोगों की जान जोखिम में डाल दी गई.

जानकारी के अनुसार, यह सैंपल प्राइवेट लैब्स में लिए गए थे और लोगों को पॉजिटिव बता दिया गया. हालांकि जब उनकी सरकारी प्रयोगशालाओं में दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट नेगेटिव निकली. इन सभी प्राइवेट लैबों को नोटिस भेजा गया है.

हालांकि 3 दिन तक इन 35 लोगों को कोरोना संक्रमितों के साथ रखा गया. फिर जब सैंपल को सरकारी लैब में चेक कराया गया तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद सभी 35 लोगों को डिस्चार्ज कर छुट्टी दे दी गई.

वहीं, दूसरी तरफ भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94 हजार 41 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 3438 नए मामले सामने आए हैं जबकि 149 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को 1879 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब तक 44 हजार 517 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment