करीमनगर: तेलंगाना (Telangana) के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने नौकरी के लालच में अपने पिता की हत्या कर दी. इस अपराध में भाई और मां ने भी हत्यारे का साथ दिया.
हत्यारे की उम्र महज 25 साल है और वह पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा होल्डर है. यह शख्स पेडापल्ली जिले में एक पेट्रोल पंप पर काम करता है
इस शख्स ने कोथूर गांव में सो रहे अपने 55 साल के पिता की तौलिए के जरिए हत्या कर दी. यह घटना 26 मई को हुई जिसमें उसकी मां और भाई ने भी उसका सपोर्ट किया.
पिता की मौत के बाद परिवार ने ये झूठ फैलाया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है लेकिन जब मृतक को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो कुछ लोगों ने शंका जाहिर की और पुलिस को खबर देने का दबाव बनाया.
पुलिस ने मामले की जांच को अपने हाथ में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और अब इस घटना की सच्चाई सबके सामने आई है
रामागुंडम के पुलिस कमिश्नर ने बताया, ‘अपने पिता की कोयले की खान में लगी नौकरी को पाने के लिए शख्स ने पिता की हत्या की.’ SCCL एक बड़ी कोयले की खान है और यहां कर्मचारी की मौत के बाद कर्मचारी के घर के किसी सदस्य को नौकरी दी जाती है.
तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दो मोबाइल फोन और हत्या में प्रयोग की गई तौलिया को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया और मां फरार हैं