भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ परीक्षा को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कुलपतियों से परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिया. साथ ही कोरोना वायरस से रोकथाम को लेकर कुलपतियों को कई निर्देश भी दिए.
कुलपतियों से चर्चा में राज्यपाल ने परीक्षा के दौरान सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा परीक्षा के दौरान छात्रों का विशेष ध्यान दिया जाए. इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्र या अन्य कारणों से परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों के लिए भी व्यवस्था करने के आदेश दिए.
चर्चा के दौरान राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में थर्मल जांच, सेनिटाइजर की व्यवस्था और कोरोना इमरजेंसी से निपटने के लिए एक अलग कक्ष रिजर्व रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी भी छात्र को परीक्षा के दौरान बुखार के लक्षण हैं तो उसकी परीक्षा अलग कक्ष में ली जाए.
वहीं नैक ग्रेडिंग को लेकर राज्यपाल ने कहा कि राज्य में नैक ग्रेडिंग की अवधि 6 माह बढ़ा दी गई है. इसके लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) से अनुमति भी मिल गई है.