पाकिस्तान विमान क्रैश हादसे में बचे जफर मसूद का भारत से है नाता

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

पाकिस्तान विमान हादसे (Pakistan plane crash) में 90 लोगों की मौत हो गई है और सिर्फ दो लोग जिंदा बचे हैं, जिनमें से एक हैं बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसिडेंट जफर मसूद (Pakistan plane crash survivor Zafar Masud)। अब पता चला है कि उनकी जड़े यूपी से जुड़ी हैं और पाकीज़ा (Pakeezah) फिल्म के डायरेक्टर कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) से उनका गहरा नाता है।

नई दिल्ली : पाकिस्तान में शुक्रवार जो विमान क्रैश (Pakistan plane crash) हुआ है, उसमें सिर्फ दो लोग जिंदा बचे हैं। उनमें से एक हैं बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसिडेंट जफर मसूद (Pakistan plane crash survivor Zafar Masud)। उनकी जड़ें पश्चिमी यूपी के अमरोहा से जुड़ी हुई हैं और वह पाकीज़ा फिल्म के डायरेक्टर कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) के परिवार से हैं। मसूद को पाकिस्तान विमान हादसे में कूल्हे की हड्डी और कॉलर बोन में चोट लगी है। कराची एयरपोर्ट के पास हुए इस विमान हादसे में करीब 90 लोगों के मारे जाने की खबर है।

1952 में पाकिस्तान चला गया था मसूद का परिवार
जफर मसूद के एक रिश्तेदार आदिल जफर ने बताया कि उनका परिवार 1952 में पाकिस्तान चला गया था। आदिल जफर मुंबई में डॉक्युमेंट्री फिल्में बनाते हैं। वह जफर की मां के पहले चचेरे भाई हैं। क्रैश की घटना के बाद आदिल ने मसूद की फैमिली से बात की, जो कराची में रहती है। आदिल ने बताया कि उनके परिवार में सभी मसूद के चमत्कारिक रूप से बचने पर बहुत खुश हैं।

मसूद की मां का कमाल अमरोही से सीधा रिश्ता
आदिल ने कहा कि वह मसूद से 2015 में कराची में मिले थे। मसूद को भारत बहुत अच्छा लगता है और वह अपने पैतृक घर को देखने के लिए अमरोहा भी आना चाहते हैं। जफर मसूद की मां कमाल अमरोही से सीधे जुड़ी हुई हैं, क्योंकि उनके नाना तकी अमरोही पाकीज़ा के कमाल अमरोही के चचेरे भाई थे। बता दें कि तकी अमरोही पाकिस्तान में एक पत्रकार थे। मसूद का परिवार अमरोहा के सद्दो मोहल्ला में रहता है। उनके दादा मसूद हसन एक वकील थे और उनके पिता मुनव्वर सईद पाकिस्तान में एक टीवी आर्टिस्ट थे।

लैंडिंग से चंद मिनट पहले हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में जिस विमान के साथ हादसा हुआ है, उसमें करीब 100 लोग सवार थे, जिसमें सिर्फ दो ही लोग ऐसे खुशनसीब रहे, जिनकी जान बच गई। यह विमान जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने से चंद मिनट पहले ही क्रैश हो गया। इसमें लगभग 90 यात्री थे और बाकी क्रू मेंबर थे

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment