‘चक्रवात अम्फान’ की वजह से ओडिशा और बंगाल की श्रमिक ट्रेन 21 मई तक के लिए रद्द

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव पराग जैन (Parag Jain) ने ये ऐलान किया है.

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बीच अब Super Cyclone Amphan तबाही मचाने के लिए तैयार है. यह चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में तेजी से भंडकर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो रहा है, जिससे आगामी 24 घंटे में कई राज्यों में यह भारी तबाही मचाएगा. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए संभावना जताई है कि यह ‘अम्फान’ भयानक चक्रवाती तूफान का रूप लेकर कई जगह तबाही मचा सकता है.

ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. इस भीषण चक्रवात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र से ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ओर चलाई जा रही श्रमिक विशेष ट्रेनों (Special Train) को 21 मई तक के लिए रद्द कर दिया है. 

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार पश्चिम बंगाल के तटों पर सुपर साइक्लोन अम्फान के खतरे के मद्देनजर 21 मई तक विशेष श्रमिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव पराग जैन (Parag Jain) ने ये ऐलान किया है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य में जाने के लिए विभिन्न स्थानों के लिए गाड़ियों द्वारा भेजा जा रहा है. और अब तक लगभग 4 लाख प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न राज्यों में सुरक्षित भेजा जा चुका है. 

हालांकि पश्चिम बंगाल में तूफान अम्फान की वजह से इन ट्रेनों को नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर रद्द किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुये अपील की गई है कि राज्य से बाहर जाने वाले प्रवासी श्रमिक भीड़ ना इकट्ठा करे. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने दावा किया है कि लगभग 4 लाख प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु में सुरक्षित रूप से पहुंचाया जा चुका है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment