सिवनी कोरोना के विरूद्ध जंग में अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन कर रही हैं पटवारी स्वाति डेहरिया एवं प्रतिभा वाडिवा
सिवनी /शुभम शर्मा/ कोरोना वायरस संक्रमण के इस वैश्विक संकट की घड़ी में सम्पूर्ण प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इसके रोकथाम की दिशा में कार्य कर रहा हैं। आम जनों की सुविधा एवं सुरक्षा के किये लिए गए विभिन्न निर्णयों के मैदानी स्तर पर क्रियांवित करने में शासकीय सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
वही कोरोना के विरुध्द इस युद्ध में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा फ्रंट लाइन में कार्य कर कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रत्येक कर्मचारी दिन -रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सच्चे मायनों में मानव सेवा में लगा हैं।
कोरोना के विरुद्ध जंग में राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों भी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिबन्धात्मक आदेशों का मैदानी स्तर में क्रियान्वयन के साथ ही लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंडिंग को बनाये रखने में राजस्व विभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के साथ ही पटवारी एवं कोटवारों की भूमिका महत्वपूर्ण रही हैं।
वही सीमावर्ती राज्य एवं जिले की सीमाओं के चेकपोस्ट पर भी राजस्व विभाग के मैदानी अमले द्वारा अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन किया जा रहा हैं।
जिसमें पटवारी स्वाति डेहरिया एवं प्रतिभा वाडिवा द्वारा सीलादेही चेकपोस्ट में अपनी सेवाएं दी जा रही हैं।
चेकपोस्ट में आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उनके रिकार्ड संधारण के साथ ही अन्य समन्वय कार्य मे स्वाति डेहरिया एवं प्रतिभा वाडिवा द्वारा किया जा रहे हैं। वही जरुरतमंदो के लिए स्थानीय व्यवस्था बनाने की कार्यवाही में भी इनकी सराहनीय भूमिका निभाई जा रही हैं।