सिवनी : सिवनी जिले के छपारा विकासखण्ड में टोटल लाक डाउन फेस 3 में आंशिक राहत के दौरान दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने वालों पर अब प्रशासन सख्ती से निपट रहा है।
इसी कड़ी में आज छपारा नगर में शाम 5 बजे के बाद शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे दो लोगों के प्रतिष्ठानों को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड डूंगरिया मार्ग पर नेशनल जनरल स्टोर्स एवं फुटवेयर तथा गणेश दूध डेयरी शाम 5:बजे के बाद खुली हुई पाए जाने पर छपारा तहसीलदार ने इन दोनों दुकानों को सील कर दिया है इसके अलावा नगर में बेवजह घूम रहे 8 लोगों के ऊपर 800 रुपयों का आर्थिक दंड भी लगाया जा कर जुर्माना वसूल करा गया है।