सिवनी। Madhya Pradesh News : सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत बंजारी के पास मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया के पास जाकर पलट गई. इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल है . पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक केए 03 एनक्यू 7035 में कर्नाटक बेंगलुरु से पांच व्यक्ति सवार होकर यूपी के अमेठी जा रहे थे।
इसी दौरान बंजारी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची छपारा पुलिस ने अन्य तीन घायलों को 108 वाहन की मदद से छपारा अस्पताल पहुंचाया.
यहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस दौरान रास्ते में ही एक घायल की मौत हो गई.
जिला अस्पताल पहुंचने पर एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल का इलाज अस्पताल में जारी है. हादसे में मरने वालों में पंकज यादव, वरुण कुमार, दयादीन व जितेंद्र अवस्थी शामिल है. वहीं जितेंद्र का भाई अंशू उर्प दुर्गेश अवस्थी गंभीर रूप से घायल है।