जिला प्रशासन की अपील घर पर रहें, सुरक्षित रहें, सावधानी बरतें, स्वस्थ्य रहें
सिवनी : सिवनी जिले के घंसौर विकासखण्ड के ग्राम तुमडीपार में 10 मई को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। भण्डारा, महाराष्ट्र से आये 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटव आयी हैं। उक्त व्यक्ति 7 मई 2020 को अपने ग्राम तुमडीपार पहुंचा । जिसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन (शासकीय स्कूल) में रखा गया ।
प्रारंभिक जांच में टेंपरेचर सामान्य से अधिक पाए जाने पर इन्हें दिनांक 08 मई 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर उपचार हेतु भेजा गया एवं कोविड-19 का सैंपल लिया जाकर जांच हेतु भेजा गया था । उक्त व्यक्ति अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में भर्ती होकर उपचाररत है । कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आ जाने से उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर सीमाएं सील कर दी गयी हैं।
नागरिकों से अपील है कि आप स्वयं की, परिवार की, अपने पास-पडोस के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने घरों में रहें । जिले में बाहर से आए लोग होम आइसोलेशन में ही रहें । जिला प्रशासन बाहर से आने वाले सभी लोगों के होम आइसोलेशन में रहने की सतत निगरानी कर रहा है ।
बिना आवश्यक कार्यों के घर से बाहर निकलने वाले, बिना मास्क, गमछा पहने घर के निकलने वाले, होम आइसोलेशन में रहने के निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगों पर विभिन्न नियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की गई है जो भविष्य में भी लगातार की जाती रहेगी ।
अतः सभी लोग लाकडाउन के निर्देशों का पालन करें, बाहर से आए लोग होम आइसोलेशन में रहने के आदेशों का पालन करें । अन्य लोगों को भी उक्त आदेशों के पालन हेतु प्रेरित करें एवं अप्रिय स्थिति का सामना करने से बचें । सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें ।