सिवनी : सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग राहुल हरिदास द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घंसौर विकासखण्ड के ग्राम टुमरीपार में 10 मई को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।
4 दिन पूर्व भण्डारा, महाराष्ट्र से आये 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटव आयी हैं। उक्त युवक को गुजरात से आने के उपरांत से ही होंम आइसोलेशन में रखा गया था। कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आ जाने से उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर सीमाएं सील कर दी गयी हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे की 10 मई 2020 को शाम तक MP में कोरोना के 157 नए मामले आये थे , राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3614 पहुंची, अब तक 215 मौतें हो चुकी है . परन्तु इन आंकड़ो में सिवनी जिले में हुई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि का 1 मरीज शामिल नहीं है .