Home » सिवनी » राजेश राय को दी गई श्रद्धाजंलि

राजेश राय को दी गई श्रद्धाजंलि

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, February 1, 2018 7:14 PM

Google News
Follow Us

सिवनी-आज गुरुवार को विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से बस स्टैंड खैरा पलारी में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है |
ज्ञातव्य हो कि आज के 17 वर्ष पूर्व 1 फरवरी 2001 दिन गुरुवार को विशाल किसान सभा का आयोजन पलारी चौराहा पर किया गया था, जिसका नेतृत्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य डाक्टर डॉ. प्रमोद राय द्वारा किया गया था, जिसमें लगभग पन्द्रह से बीस हज़ार क्षेैत्रिय किसानों एवं मजदूरो ने बण चणकर हिस्सा लिया था |
जिसमें पानी बिजली एवं मजदूरों की समस्या को लेकर आंदोलन किया गया था, आंदोलन स्थल पलारी चौराहा था आंदोलन समाप्ति के उपरांत षड्यंत्र पूर्वक तत्कालीन बजरंग दल के जिला सह संयोजक अद्भुत संगठन क्षमता के धनी भाई राजेश राय को सीने में गोली मारकर तत्कालीन सरकार के इशारे पर उनकी हत्या कर दी गई थी |
तब से लेकर अब तक प्रतिवर्ष शहीद किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा किया जाता है, समस्त क्षेत्र के कृषक बंधुओं मजदूर साथियों युवा नौजवान साथियों एवं बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के स्वयंसेवकों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मुन्ना पटेल के द्वारा की गई है |

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment