सिवनी : जमीनी विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को चाकू मारकर की हत्या । 1 घंटे में आरोपी, हथियार बरामद
सिवनी : दिनांक 07 मई 2020 को थाना घंसौर के अंतर्गत पुरानी बस्ती घंसौर में आरोपी दीवान सिंह ने अपने भतीजे रामसिंह एवं लक्ष्मण पर धारदार चाकू से हमला कर किया जिससे रामसिंह कुमरे की मृत्यु हो गई । रामसिंह कुमरे एवं आरोपी दीवान सिंह के बीच पूर्व से ही मकान की जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था ।
घटना के दिन आरोपी अपने घरवालों से लड़ाई झगड़ा कर रहा था, रात्रि लगभग 08.45 बजे मृतक रामसिंह कुमरे, दस्सु कुमरे के साथ काम करके घर वापिस आ रहा था जैसे ही वे कोटवार के घर के सामने पहुंचे तो आरोपी दीवान सिंह कुमरे ने अपने घर से चाकू निकालकर रामसिंह पर धारदार चाकू से हमला कर सीने में वार किया जिससे रामसिंह बुरी तरह जख्मी हो गया और वहीं गिर पड़ा, उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर रामसिंह की मां एवं भाई लक्ष्मण सिंह कुमरे आये तो आरोपी ने लक्ष्मण कुमरे की पीठ पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह भी घायल हो गया ।
दोनों घायलों को 108 की सहायता से शासकीय अस्पताल घंसौर इलाज हेतु ले जाया गया जहां डाॅक्टर के द्वारा रामसिंह कुमरे को मृत घोषित किया गया । घंसौर पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी दीवान सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से हत्या कारित करने वाले हथियार को जप्त कर लिया गया है एवं आज 08 मई 2020 को आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल लखनादौन भेज दिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी : दीवान सिंह पिता चंदन उर्फ जंगलू कुमरे उम्र 59 साल निवासी पुरानी बस्ती घंसौर जिला सिवनी
सराहनीय भूमिका : उपरोक्त घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रमन सिंह मरकाम, सउनि एनएल परते, आरक्षक राजू बोरीकर,भुवन, तुलाराम एवं चालक आरक्षक तरूण का सराहनीय योगदान रहा है ।