सिवनी: सीएमओ एवं संविदाकार को कारण बताओ नोटिस जारी
सिवनी : कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी श्री मनोज श्रीवास्तव एवं संबंधित संविदाकार लक्ष्मी इंजीनियरिंग नागपुर को वाटर फिल्टर प्लांट में अनियमितता पाये जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
उल्लेखनीय है कि विधायक सिवनी श्री दिनेश राय एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग श्री विनोद तिवारी द्वारा आज प्रातः बंडोल और बाबरिया वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया।
जहाँ निरीक्षण के दौरान पूर्व में विनष्ट किये जाने निर्देश दिए जानें के उपरांत भी वाटर प्लांट में पुरानी फिटकरी एवं एलम पाये जाने तथा जल वितरण प्रणाली में कुछ जगह लीकेज के कारण शहरीय क्षेत्र के कुछ वार्डों में हल्का पीला पानी सप्लाई होने की शिकायत के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है