सिवनी : लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 42 प्रकरण दर्ज : पुलिस द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2020 को की गई कार्यवाही
कोरोना कोविड-19 वायरस की संक्रामकता को देखते हुए पूरे देश में 03 मई 2020 तक लाक डाउन घोषित किया गया है। दिनांक 27 अप्रैल 2020 को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 42 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
जिनमें 14 प्रकरण थाना कोतवाली में, 03 प्रकरण थाना बंडोल में, 01 प्रकरण थाना लखनवाड़ा में, 04 प्रकरण थाना बरघाट में, 01 प्रकरण थाना अरी में, 05 प्रकरण थाना लखनादौन में, 03 प्रकरण थाना आदेगांव में, 04 प्रकरण थाना धूमा में, 03 प्रकरण थाना छपारा में , 01 प्रकरण थाना कान्हीवाड़ा में, 01 प्रकरण थाना घंसौर में, 01 प्रकरण थाना धनोरा में एवं 01 प्रकरण थाना किंदरई में पंजीबद्ध किये गये हैं ।
सभी प्रकरण में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई हैl जिले की संपूर्ण सीमा में भी 28 अप्रैल 2020 तक कर्फ्यू घोषित किया गया है । आम नागरिकों से लॉक डाउन के दौरान घर के अंदर रहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना घूमने की अपील की गई है ।
आप सभी से पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा यही अपील है कि लॉक डाउन के दौरान अपने घरों पर ही रहे ,घरों से बाहर ना निकले ।शासन के द्वारा आपकी जरूरत की सामग्री आपके घरों तक पहुंचाई जा रही है । घरों से बाहर निकलकर लाक डाउन के उल्लंघन पर होने वाली कार्यवाही से बचें । जनहित में जारी । सिवनी पुलिस