लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। वाराणसी में सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शनिवार देर शाम बीएचयू से 95 सैंपल की रिपोर्ट आई, इनमें 87 निगेटिव हैं। एक अन्य पॉजिटिव है। 7 पुलिसकर्मियों में 1 उपनिरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं। ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। बताया गया कि सबसे पहले चौकी इंचार्ज (उप निरीक्षक) को खांसी और बुखार के लक्षण थे। इसके बाद संपर्क में रहने से चौकी के कुछ और पुलिस कर्मी चपेट में आ गए । ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते हैं।
प्रदेश में शनिवार दोपहर से रविवार सुबह तक 177 कोरोना संक्रमित मिले हैं। आगरा व मुरादाबाद में दो मौतों से मृतक की संख्या 28 हो गई है। यूपी के 57 जनपदों में 1807 कोरोना संक्रमित हैं, इनमें 261 मरीज ठीक हुए हैं। 1040 संक्रमित जमाती और उनसे संपर्क में आए हुए लेाग हैं। रविवार सुबह केजीएमयू ने पांच पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट दी है, जिसमें तीन लखनऊ और दो कानपुर के हैं। वहीं वाराणसी में 7 पुलिस कर्मियों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
57 में से 10 जनपद कोरोना मुक्त: पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, महराजगंज, बाराबंकी, कौशाम्बी और प्रयागराज के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं।देश में 90,606 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में अब तक 18,890 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण की वजह से क्वारैंटाइन किया गया हैं। कुल 1,03,533 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,715 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 375, लखनऊ में 196, सहारनपुर में 160, कानपुर नगर में 149, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 113, मुरादाबाद में 101, मेरठ में 89, फिरोजाबाद में 83, गाजियाबाद में 53, रायबरेली में 43, बुलन्दशहर में 38, बिजनौर में 29, शामली में 27, वाराणसी में 26, अमरोहा में 25, बस्ती में 23, संतकबीरनगर में 21, रामपुर-सीतापुर में 20-20, हापुड़ में 18, मुजफ्फरनगर में 17, बागपत में 15, बदायूं में 13, संभल में 12, अलीगढ़ में 11, औरैया में 10, मथुरा में 9, आज़मगढ़-बहराइच में 8-8, कन्नौज में 7, बरेली-गाजीपुर-प्रतापगढ़-महराजगंज में 6-6, जौनपुर-मैनपुरी में 5-5, लखीमपुर खीरी-हाथरस-प्रयागराज-श्रावस्ती में 4-4, बांदा-मिर्जापुर-कासगंज-एटा-सुल्तानपुर में 3-3, पीलीभीत-हरदोई-कौशाम्बी-इटावा में 2-2, शाहजहांपुर-बाराबंकी-उन्नाव-गोंडा-मऊ-भदोही-बलरामपुर-अयोध्या में 1-1 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
261 कोरोना पेशेंट डिस्चार्ज किए गए: गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 59, मेरठ से 36, लखनऊ से 29, आगरा से 18, गाजियाबाद से 16, शामली से 15, सहारनपुर से 9, सीतापुर से 8, कानपुर नगर से 7, प्रतापगढ़-वाराणसी-बरेली-महराजगंज से 6-6, गाजीपुर से 5, रामपुर-लखीमपुर खीरी-जौनपुर-हाथरस से 4-4, आज़मगढ़-फ़िरोज़ाबाद से 3-3, पीलीभीत-बुलन्दशहर-हरदोई-कौशाम्बी से 2-2, प्रयागराज-मुरादाबाद-बागपत-शाहजहांपुर-बाराबंकी से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं।
कुल 28 मौतें हुईं: बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 4, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 8 मौतें हुईं।