महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण अब राज्य सरकार के मंत्रियों तक पहुंच गया है। हाउसिंग मिनिस्टर जितेंद्र अव्हाड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में जितेंद्र अव्हाड का निजी स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। स्टॉफ के 14 कर्मचारियों में कोरोना पाया गया था। इसमें मंत्री अव्हाड की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल थे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद मंत्री अव्हाड़ खुद ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गए थे, जहां जांच के बाद उनमें कोरोना संक्रमण पाया गया। इसके पूर्व सिक्युरिटी स्टॉफ के कोरोना संक्रमित निकलने पर अपने परिवार के 15 सदस्यों के साथ मंत्री जितेंद्र 1 हफ्ते तक अपने घऱ में ही Quarantine रहे थे।
कोरोना पॉजिटिव पुलिस अधिकारी से हुआ था संपर्क
मंत्री जितेंद्र अव्हाड राज्य के ही एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए थे, बाद में उस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद ही मंत्री अव्हाड़ ने सेल्फ क्वारंटाइन पर जाने का फैसला लिया था। बता दें कि मंत्री अव्हाड महाराष्ट्र के पहले मंत्री हैं जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पूर्व जितेंद्र अव्हाड के संपर्क में आए पूर्व सांसद को भी कोरोना पाया गया था। ठाणे के ये पूर्व सांसद आनंद परांजपे का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव मिला था।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीज 6 हजार पार
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 778 नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल 6427 मामले मिल चुके हैं। जबकि 283 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले मुंबई में ही बीते 24 घंटे में 522 के सामने आ चुके हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ मुंबई में कोरोना के 4205 मामले हो चुके हैं।