सिवनी (Seoni News): जिले में लॉकडाउन के दौरान बढ़ती गर्मी को देखते हुए मटकों की होमडिलेवरी सुविधा प्रारंभ
नोबेल कोरोना वायरस से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु लोक हित एवं लोक स्वास्को द़ष्टिगत रखते हुये कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु 03 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।
श्री प्रवीण सिंह कलेक्टर सिवनी द्वारा लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को ग्रीष्मकाल में ठण्डे पानी की व्यवस्था हेतु मटकों की होमडिलेवरी सुविधा प्रारंभ करायी गई है । सिवनी नगर में नागरिकों के उपयोग के लिए निम्नलिखित अनुसार मटके निर्मातों/विक्रेताओं को मटके होम डिलेवरी के माध्यम से विक्रय हेतु अधिक़त किया गया है ।
नागरिकगण अपनी आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र के लिए अधिकृत विक्रेताओं से मटके खरीद सकते हैं –
1. श्री सोहन (विक्की) प्रजापति- मोबाईल नम्बर-9713001974 (क्षेत्र बारापत्थर एवं ज्यारत नाका)
2. श्री सौरभ (लल्ला) प्रजापति मोबाईल नम्बर-8319842766 (क्षेत्र नेहरू रोड, दुर्गा चौक, बुधवारी बाजार एवं शुक्रवारी)
3. श्री अजय अज्जू प्रजापति – मोबाईल नम्बर-7879621415 (क्षेत्र गणेश चौक से डूडा सिवनी तक)
4. श्री सुनील प्रजापति- मोबाईल नम्ब7र-7828323597(क्षेत्र भैरोगंज संपूर्ण)
5. श्री अनिल प्रजापति मोबाईल नम्बर-9424950087(क्षेत्र कंटगी रोड, छिंदवाडा चौक, मठ मंदिर)
सिवनी नगरीय सीमा क्षेत्र में मटकों की होम डिलेवरी सुविधा प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी श्री गजेन्द्र पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका परिषद सिवनी के मोबाईल नम्बर- 9300011155 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।


