Sopore: Terrorist attack on check post of CRPF, 3 soldiers martyred, 3 security personnel injured
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में CRPF के चेकिंग पोस्ट पर शनिवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि 3 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है. आतंकवादियों ने अहद बाबा के चौराहे के पास नूरबाग सोपोर में CRPF और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर गोलियां चलाईं.
घटना में छह अर्धसैनिकबलों के जवानों हुए हैं. घायलों को पास के एसडीएच अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. IGP कश्मीर ने CRPF के 3 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की.
पूरी घटना शनिवार अहद बाग चौराहे के पास की है जब अचानक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए इस हमले में पैराट्रुपर्स के तीन जवान घायल हो गए. जबकि सीआरपीएफ के दो जवानों शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल जवानों को तुरंत एसडीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.