Home » सिवनी » 23 से SPL सिवनी प्रिमियर लीग का आगाज़

23 से SPL सिवनी प्रिमियर लीग का आगाज़

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिसम्बर माह का अंतिम सप्ताह उत्साह और मनोरंजन से भरा रहेगा 23 दिसम्बर से सिवनी के मिशन स्कूल ग्राउंड में सिवनी जिले की अब तक कि सबसे भव्य टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता SPL सिवनी प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है जिसका क्रिकेट जगत से जुड़े हुए क्रिकेट खिलाड़ियों प्रेमियों को लम्बे समय से इंतज़ार था।

SPL के संबंध में सिवनी क्रिकेट आयोजनों के जानी पहचानी शख्सियत अब्दुल क़ाबिज़ खान जो कि SPL सिवनी प्रिमियर लीग के संयोजक भी है ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की अग्रिम तैयारी पूर्ण हो चुकी है प्रतियोगिता 23 दिसम्बर से प्रारंभ होगी और इसका समापन 1 जनवरी को नव वर्ष के आगाज़ के साथ होगा प्रतियोगिता से सभी वर्ग के लोगो को जोड़ने के लिए सिवनी क्रिकेट फैन क्लब का भी गठन किया गया है। प्रतियोगिता में सिवनी जिले के नवगठितऔर पुराने दोनों ही क्लबो की टीमो को प्रवेश दिया गया क़ाबिज़ ने बताया कि ये प्रतियोगिता दो चरणों मे होगी टीमो को पहले नाकआउट पद्धति से खेलते हुए अपने अपने ग्रुप में जीतकर लीग में प्रवेश करना होगा नाकआउट पद्धति में किसी भी टीम को कम से कम मैच 2 खेलना और जीतना अनिवार्य होगा लीग प्रतियोगिता में 6 टीमो को प्रवेश दिया जाएगा जो आपस मे दो ग्रुप में खेलकर पॉइंट के अनुसार शीर्ष में पहुचने वाली टीम फाइनल खेलेंगी ।

आयोजन समिति का गठन

प्रतियोगिता को भव्यता देने एवं प्रतियोगिता में अनुशाशन बरकरार रखने के लिए सिवनी क्रिकेट फैन क्लब (आयोजन समिति) का गठन किया गया है जिसमें प्रतियोगिता सिवनी प्रिमियर लीग के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष दीपक रघुवंशी एवं सचिव आसिफ पटेल को बनाया गया है वही प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी मुख्य तौर पर बॉयज़, क्लब आज़ाद ,राजपुताना क्लब साइनिंग स्टार एवं देव क्लब ने ली है।

मैच में 1 ओवर सुपर ओवर

सिवनी क्रिकेट जगत का चित्त परिचित शख्सियत अब्दुल क़ाबिज़ जो कि हमेशा क्रिकेट प्रतियोगिताओं में कुछ नया करने की कोशिश में रहते है इस बार हर मैच में एक सुपर ओवर डालकर क्रिकेट टीमो के खिलाड़ियों में खलबली मचाना चाहते है जी है क़ाबिज़ ने चर्चा के दौरान बताया कि SPL में हर मैच का छटवा ओवर सुपर ओवर होगा जिसमें उस ओवर में बल्लेबाज द्वारा बनाए गए हर रन के डबल रन उसे बोनस के तौर पर मिलेंगे अगर कोई भी बैट्समैन छक्का मरता है तो उसके और टीम के खाते में 12 रन जोड़े जाएंगे, वही अगर सुपर ओवर में गेंदबाज़ विकेट लेता है तो सामने वाली टीम के विकेट के साथ 5 रन कम कर लिए जाएंगे ।

सम्मान कार्यक्रम

23 दिसम्बर से 1 जनवरी तक 10 दिन चलने वाली सिवनी प्रिमियर लीग प्रतियोगिता में आयोजन समिति प्रतिदिन उन शख्सियत का सम्मान करेगीजिन्होंने सिवनी का मान बढ़ाया है साथ ही वे समाजसेवी संगठन एवं उनके प्रमुख सदस्यो का भी सम्मान करेगी जो अपना तन मन धन और समय समाज सुधार में लगा रहे है प्रतियोगिता के दौरान सिवनी के उन पत्रकार साथियो और समाचार पत्रों का भी सम्मान किया जाएगा जो अपनी कलम और कैमरे की पैनी नज़र से समाज में पनप रही करूतियो को उजागर करते है और उन प्रतिभाओं को सामने लाते हैं जो सुविधाओ के आभाव में अपने हुनर के साथ गुमनामी के अंधेरो में अपना दम तोड़ती रहती

एक लाख से अधिक के नगद पुराष्कर

SPL प्रियोगिता के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर , कोषअध्यक्ष दीपक रघुवंशी और सचिव आसिफ पटेल ने चर्चा के दौरान बताया कि सिवनी प्रिमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमो को और उनके खिलाड़ियों को चमचमाती हुई ट्रॉफी मैडल स्पोर्ट्स घड़ी क्रिकेट टी शर्ट,स्पोर्ट्स गॉगल के साथ साथ लगभग 1 लाख रुपये के नगद इनाम भी बाटे जाएंगे वही प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हर टीम के खिलाड़ी का पंजीयन भी किया जा रहा है सिवनी जिले के खिलाड़ी के पंजीयन शुल्क 2 सौ रुपये है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook