सिंगापुर में कोरोनावायरस का कहर, 1 महीने के लिए लॉकडाउन !

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की वजह से सिंगापुर (Singapore) ने लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है. सिंगापुर सरकार ने 1 महीने का लॉकडाउन किया है. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए सभी से इसका पालन करने की अपील की है. सिंगापुर में कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से ये फैसला लिया गया है.

सिंगापुर में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1114 पहुंच गई है. सिंगापुर में हाल ही में विदेश से आए 24 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. ये संक्रमित लोग एशिया, दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन, पश्चिम एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका की यात्रा से लौटे थे. इन संक्रमित लोगों में 3 भारतीय भी शामिल थे जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री भारत की निकली.

कोरोनावायरस से निपटने में सिंगापुर शुरुआत में दुनिया के सामने एक मॉडल देश की तरह उभरा था. लेकिन बहुत जल्द ही सिंगापुर में हालात बदलते चले गए. सिंगापुर में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में अचानक से तेज़ी आ गई है. 30 मार्च को कोरोनावायरस के संक्रमण के 42 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया क्योंकि उनमें से 24 लोग बाहर की यात्रा से आए थे.

सिंगापुर के लिए चिंता की बात ये है कि उसके यहां विदेश से आए लोगों की वजह से संक्रमण फैलता चला गया. इससे पहले संक्रमण के 70 नए मामलों में 41 लोग विदेश से आए थे. उनमें कुछ लोगों ने यूरोप तो कुछ दूसरे लोगों ने उत्तरी अमेरिका और एशियाई देशों की यात्रा की थी. ऐसे में दूसरे देशों की यात्रा के दौरान वो कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए.

सिंगापुर ही वो देश है जो चीन के सबसे करीब होने के बावजूद कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने से खुद को शुरुआत में बचा ले गया था. सिंगापुर की सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आते ही कई कड़े कदम उठाए. सरकार ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की तत्काल पहचान की और उन्हें आइसोलेशन में रखा . इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जनता से अपील की. सरकार ने लोगों से घर पर रहने की अपील की और कहा कि बहुत ही जरूरी होने पर  सामान की खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकलें. लेकिन इन तमाम ऐहतियात बरतने के बावजूद अब सिंगापुर में धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार दिखने लगी है. ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन का एक महीने का कड़ा फैसला लिया है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment