Home » सिवनी » अस्पताल से नवजात चोरी, हड़कम्प मचने पर तलाशी हुई तो इस हालत में मिला

अस्पताल से नवजात चोरी, हड़कम्प मचने पर तलाशी हुई तो इस हालत में मिला

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, December 19, 2017 12:40 PM

Google News
Follow Us

सिवनी। जिला अस्पताल के पीओपी वार्ड में सोमवार-मंगलवार एक नवजात शिशु के चोरी होने का मामला सामने आया है। रात के समय ये नवजात मां के साथ सो रहा था लेकिन अज्ञात शख्स इस नवजात शिशु को चोरी कर ले गया जिससे अस्पताल में हड़कम्प मच गया। रात करीब 3 बजे नानी ने नवजात शिशु को मां के साथ सोता हुआ देखा था। इसके कुछ देर बाद मां ने शिशु को बेड से गायब पाकर शोर मचाना शुरु कर दिया।

ड्यूटी पर मौजूद नर्से व भर्ती मरीजों के परिजनों ने एकत्रित होकर गायब नवजात शिशु की तलाश शुरू की। करीब डेढ घंटे खोजबीन के बाद 9 दिन पहले जन्मा शिशु बच्चा वॉर्ड के बाहर सूखी नाली में लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला।

केवलारी विकासखण्ड के ग्राम कालीमाटी ढुटेरा निवासी दिलीप बरकड़े ने बताया कि 11 दिसम्बर को उसकी पत्नी शशि बरकड़े (21) ने ऑपरेशन के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया। मां व नवजात बच्चे का इलाज पिछले 8 दिनों से अस्पताल के पीओपी वॉर्ड में चल रहा था। हालांकि बच्चा मिलने से माता-पिता और परिजनों ने राहत की सांस ली है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर जरूर सवाल खड़े कर दिए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment