सिवनी। जिला मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक दलसागर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर उसका सौंदर्यीकरण करने हेतु कई दिनों से प्रयास किये जा रहे थे।
आज प्रात: 11 बजे से उसी तात्पर्य में भैरोगंज सोमवारी चौक से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर स्थित अवैध कब्जेधारियों को नगर पालिका सिवनी एवं राजस्व अमले द्वारा धराशाही कर दिया गया।
ज्ञात रहे कि विगत कुछ माह पूर्व इन दुकानदारों को स्वयं कब्जे खाली कर देने के नोटिस दिये गये थे, परंतु इन्होंने कोई सकारात्मक सहयोग जिला प्रशासन को नहीं दिया, जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अनेक दुकानों को ध्वस्त किया गया।