सिवनी जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है की जिले में किसी भी प्रकार के कोई भी बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे
हाकी प्रतियोगिता स्थगित
सिवनी : प्रदेश भर कोरोना वायरस के फेलने की सभावना को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह दवारा आदेश जारी कर निर्देश दिए है कि कोई भी ऐसे कोई भी सार्वजनिक आयोजन नही होगे जहा बड़ी सँख्या में आम जनता के एकत्र होने की सभावना हो,विभागीय अधिकारी ना तो ऐसे आयोजनों में शामिल ना हो नही वे कोई ऐसे कार्यक्रम आयोजित ना कराए।
हालकि इस दौरान सम्बंधित अनुविभाग के एस डी एम परीक्षण उपरांत आयोजनों के अनुमति दे सकते हैं इसके साथ ही ज़िला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में जारी हॉकी प्रतियोगिता को आयोजकों से चर्चा कर आगामी आदेश तक रोक दिया गया है।
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया है की प्रदेश में कौरोनां वायरस के फैलने की समावना को देखते हुए एवं राज्य सरकार द्वरा जारी एड॒वाइजरी को दृष्टिगत रखते हुए. जिला सिवनी की सीमा में व्यक्तियों का बडी मैं एकत्र होने से वायरस फैलने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता और सभी को निर्देशित किया जाता है की
1. सिवनी जिले में आयौजित होने वाले सार्वजनिक कार्यकम (जिनमें बडी संख्या में लोगों के एकत्र होने की सभावना हो) किसी भी संस्था व्यक्ति या समूह द्वारा आयोजित नहीं किए जावेंगे ।
2. समस्त विभाग प्रमुखों की सूचित किया जाता है की आगामी आदेश तक जिले में कोई भी विभाग ना तो ऐसे भीड़ भाड एकत्रित होने वाले आयोजन करेगा और ना ही ऐसे किसी कार्यक्रमों की अनुमति देगा
3. विशेष परिस्थिथियो में आयोजन कार्यक्रमों की अनुमति परीक्षणों के बाद जारी करने हेतु सम्बंधित अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी अपने अपने क्षेत्राधिकार से अधिकृत होंगे