लॉरियस पुरस्कार 2020 के विजेताओं की पूर्ण सूची | GK And Current Affairs In Hindi विजेताओं की पूर्ण सूची
लिओनेल मेसी और लुईस हैमिलटन ने संयुक्त रूप से स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता। |
अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता। |
स्किएर लिंडसे वोन को स्पिरिट ऑफ़ सपोर्ट के खिताब से सम्मानित किया गया। |
डर्ट नोवितज्की को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। |
कमबैक ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार सोफ़िया फ्लोर्श ने जीता। |
इगन बर्नल ने ब्रेकथ्रू ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीता। |
स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर विद डिसएबिलिटी का खिताब ओक्साना मास्टर्स ने जीता। |
टीम ऑफ़ द ईयर का खिताब दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय पुरुष रग्बी टीम ने जीता। |
लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ़ द ईयर का खिताब सचिन तेंदुलकर ने जीता। |
एक्सेप्शनल अचीवमेंट अवार्ड का खिताब स्पेनिश बास्केटबॉल संघ ने जीता। |
सपोर्ट फॉर गुड अवार्ड साउथ ब्रोंक्स यूनाइटेड नामक संगठन ने जीता। |
Notice: This Is The Copyright Protected Post. Do Not Try To Copy Of This Article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2020 in hindi, current affairs 2020 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)