राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: आवेदकों के लिए 3 खुशखबरियां, Latest Update

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
4 Min Read
Rajasthan Police Constable Recruitment 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 (Rajasthan Police Constable Recruitment 2020) के आवेदकों के लिए तीन तीन खुशबरियां हैं। राजस्थान पुलिस (rajasthan police) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी कर सूचना दी है कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment 2020) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 10 फरवरी, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। दूसरी खुशखबरी यह है कि आयु सीमा में छूट दी गई है।

कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकतम आयु सीमा बढ़ाए जाने के छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब राजस्थान पुलिस ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पहले जारी नोटिफिकेशन में आयु सीमा की गणना की तिथि 1 जनवरी, 2020 रखी गई थी।

लेकिन अब इसे बदलकर 1 जनवरी, 2021 कर दिया गया है। तीसरी खुशखबरी यह है कि वैकेंसी बढ़ा दी गई है। कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र की पहले 3050 वैकेंसी थी अब इसे बढ़ाकर 3452 कर दिया गया है। वहीं टीएसपी क्षेत्र की 1591 वैकेंसी थी अब इसे बढ़ाकर 1633 कर दिया गया है। कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 12 वैकेंसी है। कांस्टेबल ड्राइवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बढ़ेंगे आवेदक, मुश्किल होगी प्रतियोगिता 
आयु की अधिकतम सीमा बढ़ने से भर्ती परीक्षा में हजारों आवेदकों का बढ़ना तय माना जा रहा है। ऐसे में अब हर पद के दावेदार बढ़ जाएंगे। नौकरी पाना और मुश्किल होगा। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा के नये नियम : Rajasthan Police Constable Recruitment 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद पर नयी वैकेंसी डिटेल्स के लिए यहाँ क्लिक करें | Rajasthan Police Constable Recruitment 2020

आवेदन से जुड़ी अन्य खास बातें- 

शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी – 10वीं पास 
आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए – 8वीं पास

ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा। एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे। होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे। 

75 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। 
परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

सैलरी 
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे। 

परीक्षा शुल्क
– सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग – 400 रुपये
– एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये
– सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है – 350 रुपये 

आवेदन 
– उम्मीदवार को पहले SSO ID बनाना होगा। अगर पहले से हो तो अच्छी बात है। अगर नहीं है तो sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं। 
recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। 

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *