सिवनी : 63 लाख की चोरी के मामले का हुआ खुलासा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

ए़सपी की सूझबू़झ एवं टीम की सक्रियता से 6 आरोपी गिरफ्त में

दशहरा पर्व के दौरान सिवनी जिले के अंतर्गत लखनादौन थाना के ग्राम समनापुर में हुई एक दुकान से 63 लाख रूपए की चोरी के मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अपनी सूझबूझ से एक टीम गठित की और साईबर सेल एवं मुखबिर की सहायता से मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने उम्मीद जताई है कि चोरी हुई रकम में से अधिकांश रकम तो मिल गई है। शेष रकम भी देर रात्रि तक मिलने की संभावना बनी हुई है।

सिवनी। लखनादौन थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर में 8 अक्टूबर 2019 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लगभग 63 लाख रूपए की नगद राशि चुराकर ले गये। 9 अक्टूबर को दुकान के मैनेजर जमना गोल्हानी ने दुकान खोला तब दुकान में रात्रि में चोरी होने की घटना का पता चला। मैनेजर द्वारा दुकान मालिक सुरेश जैन को घटना के बारे में बताया गया। जिसकी रिपोर्ट थाना लखनादौन में लिखाई गई।

सूक्ष्मता से की जांच
सूचना के आधार पर अपराध क्रं.512/19 धारा 457,380 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना एवं साईबर सेल की मदद से मामले को सुलझाने में काफी प्रयास किया। जिसमें उन्हें आंशिक सफलता भी मिली। इस दौरान सूक्ष्मता से जांच करने पर भाग्य लक्ष्मी ट्रेडर्स में जब चोरी हुई उस समय लगभग 42 से 45 लाख रूपए की राशि होना पाया गया।

2 बार किया चोरी का प्रयास
अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के पीछे से पाईप की सहायता से छत में चढ़कर टावर का दरवाजा 2 दिन पूर्व भी खोलने का प्रयास किया गया। जिसमें उन्हें सफलता नही मिली। लेकिन 2 दिन बाद दरवाजा खुला होने से सीढिय़ों की सहायता से दुकान में प्रवेश कर लोहे की राड से दुकान के दोनो तरफ के दरवाजे में लगे ताले तोड़कर दुकान की रेख में रखे पेचकस की सहायता से ड्राज खोलकर उसमें रखी वसूली की पूरी राशि चुराकर ले गये।

6 आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम
इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया और साईबर टीम की सहायता ली गई। जिसकी सहायता से आरोपियों तक पहुंचने के लिये कुछ महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुये। मुखबिरों की सहायता एवं सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए अन्तत: चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपियों के बारे में सुराग मिला। इस घटना में कुल 6 आरोपी होना पाया गया। जिसमें पुरूषोत्तम उर्फ परसू उम्र 25 वर्ष कसई ग्वारी लखनादौन, दीपक उर्फ दिप्पू पिता लच्छी यादव उम्र 25 वर्ष सिरमंगनी लखनादौन, शिवम पिता शारदा यादव उम्र 22 वर्ष सिरमंगनी लखनादौन,अतुल पिता खुमान यादव 22 वर्ष सिरमंगनी,भानु पिता सुखराम गोल्हानी 26 वर्ष सिरमंगनी,संदीप उर्फ संजय पिता नारायण यादव 24 वर्ष ग्राम कसई ग्वारी आदि शामिल है।

नगद एवं वाहन हुये जब्त
सभी गिरफ्तार 6 आरोपियों से कुल नगदी रकम 35 लाख 83 हजार 500 रूपए तथा एक एक्टिवा एवं एक कलर टीव्ही तथा 63 सिक्के चांदी के कीमती लगभग 1000 के भी जप्त कियेे गये। आरोपियों द्वारा चोरी की गई रकम का अपने उपयोग में जमीन खरीदना आदि कार्यो में उपयोग किये जाने की बात कही जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में आगामी दिनों में और राशि मिलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त घटना कारित करने में शिवम यादव के द्वारा प्रयुक्त बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की मोटरसाईकिल,काले रंग की बजाज,पल्सर एवं संदीप यादव की काले रंग की बजाज,प्लेटिना एम22एमजी 5816 भी जप्त की गई। आरोपियों से शेष नगदी राशि की जप्ती के प्रयास जारी है। जो शीघ्र ही मिलने की संभावना है।

टीम में शामिल थे यह लोग
उक्त घटना का पर्दाफाश करने में लखनादौन थाना निरीक्षक एमडी नागोतिया,उपनिरीक्षक गौरव चांटे,आशीष खोब्रागढ़े,महेश सहारे,कपूरसिंह मरावी,सदाराम बघेल,मनोज कांवरे,देवेन्द्र जायसवाल,योगेश राजपूत,सुंदरश्याम तिवारी,अजय बघेल,परवेश सिद्दिकी,अभिराज राजपूत, अमित पटेल,बंदित राजपूत, अमित रघुवंशी,मोंटी गोखले, धनेश्वर यादव, संदीप उईके,कृष्णकुमार वानखेड़े, राहुल कुशवाहा, दशरथ धुर्वे,राघवेन्द्र राजपूत,प्रकाश उईके, भोलेश्वरी मर्सकोले,शिवकुमार सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment