सिवनी जिला प्रशासन और सिवनी पुलिस के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Tag: Seoni Premier League 2019

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी प्रीमियर लीग का आगाज़ 21 दिसम्बर से SPL में 2 लाख के नगद पुरस्कार, सदभाव मैच एवं मीडिया सम्मान कार्यक्रम के साथ होगा आगाज़

सिवनी :- सिवनी प्रीमियर लीग टैनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट (SPL) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 दिसम्बर से आयोजित होने जा रहा है जिसकी शुरुवाती तैयारियां प्रारंभ हो गई है, टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक एवं संयोजक अब्दुल क़ाबिज़ खान ने जानकारी दी कि पिछले दो वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता को सफलता मिल रही ये प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में अपने अनोखे फार्मेट के लिए जानी जाती है। जिसमे विशेषकर SPL में भाग लेने वाली टीमें लोकल खिलाड़ियों के साथ पूरे भारत के आमंत्रित खिलाड़ियों को मिलाकर टीम बनाती है जिससे सिवनी जिले के खिलाड़ियों को बाहरी खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेलने का अनुभव प्राप्त होता है ।

जिसका सभी क्रिकेट टीमो, खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों को इंतज़ार रहता है,मिशन स्कूल में आयोजित होने वाली सिवनी की एक मात्र भव्य प्रतियोगिता SPL हेतु आयोजन समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।प्रतियोगिता का ये तीसरा वर्ष होगा जिसे पहले से भी भव्य बनाने हेतु अलग अलग समितियां बनाकर ज़िम्मेदारी दी गई है।

अब्दुल क़ाबिज़ ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता पूर्व नियमो एवं फार्मेट के अनुसार ही आयोजित करने का प्रयास है। प्रतियोगिता शामिल होने वाली प्रत्येक टीम अपने मैच में सिवनी से बाहर जिले के मात्र 4 खिलाड़ी ही खिला सकते है। वही प्रत्येक मैच में सिवनी जिले के बाहर के 4 खिलाड़ियों को टीम कप्तान सुविधा अनुसार चेंज कर सकते है।

एक टीम में खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा 16 रखी गई है। प्रतियोगिता में 8 टीमो के 3 पूल बनाए गए है प्रत्येक पूल से 2 टॉप टीमें अगले पूल में शामिल की जावेंगी।जैसा कि SPL में पूर्व नियम है कि गत वर्ष फाइनल में पहुचने वाली टीमें सीधे अगले चरण में क्वालीफाई करती है जिसके चलते बॉयज क्लब एवं शाइनिंग स्टार को बाई द्वारा अगले पूल से प्रवेश दिया जावेगा।

प्रतियोगिता के फाइनल जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये तो वही उप विजेता टीम को 50 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की जावेंगी।

प्रतियोगिता में कई आकर्षक पुरस्कार भी है जिसमे लगातार 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ को शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को LCD TV एवं 10 हज़ार रुपये नगद दिए जावेंगे, प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज फील्डर विकेटकीपर को 5 हज़ार रुपये नगद की राशि के साथ चमचमाती हुई SPL ट्राफियां प्रदान की जाएंगी।।

आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी खेल प्रेमी दर्शकों से अपील की है। कार्यक्रम 21/दिसम्बर । जिला प्रशासन vs सिवनी पुलिस । सदभाव मैच 10 बजे सुबह मीडिया सम्मान कार्यक्रम 11 बजे

मुख्यातिथि :सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ।

विशिष्ट अतिथि
समस्त सिवनी मीडिया एवं कलमकार ,
SPL आयोजन संरक्षक सदस्य

शुभारंभ प्रतियोगिता के सदभाव मैच 12 बजे से आरभ होंगे

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment