धूमा बड़े तालाब की मढ़ई ने लिया मेले का स्वरूप

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

dhooma-madhai-news
dhooma news

धूमा : इन दिनों धूमा (कहानी रोड) बड़े तलाव की मड़ई हाड़तोड़ ठंड के वाद भी पूरे सवाब पर है जिसमें छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गों तक मनोरंज की चीजें उपलब्ध है जहाँ बहुत प्रकार के झूले, मनहारी, सर्कस, मौत का कुआ, डांस,जादू, गरम कपड़ा दुकान ,वर्तन, हरमाल, गर्म ताजी जलेबी ,सिंगाड़े,सहित बच्चो के मनोरंज,घरों की साज सज्जा सामग्री की दुकान बहुत बड़े पैमाने में पुहुची है.

जहाँ ग्रामपंचायत सचिव बलराम यादव द्वारा बताया गया कि मेला स्थल पर प्रकाश व पेयजल ब्यावस्था की गई हैं बाजार टेक्स वसूली सिर्फ़ गुरुवार को साप्ताहिक बाजार को दृष्टिगत रखते हुए की जायेगी बही धूमा वन परिक्षेत्र अधिकारी सुभाष चंद्र तिवारी जी द्वारा नुक्कड़ नुक्कड़ पर अलाव के लिये लकड़ी की ब्यावस्था की गई है.

वही धूमा थाना प्रभारी देवकरण डहरिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मेले की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल मेला स्थल पर लगाया गया है वही सम्भावित दुर्घटना क्षेत्र कहानी तिराहा पर 100 डायल सहित स्टाफ मौजूद हैं व मेरे द्वारा भी मेला स्थल पर सतत निगरानी रखी जा रही हैं

वही बुद्धिजीवियों व आम नागरिको का मानना है कि इतनी कड़के की ठंड के वाद भी मेले में दुकानों व लोगो की भीड़ लगातार बढ़ रही हैं जिसे देखकर माना जा रहा है कि मेला आगामी रविवार तक पूरे सवाब में रहेगा धूमा क्षेत्र के हर गांव घर मे मेहमानों की भरमार है रोड से निकलती लोगो की भीड़, वाहनों की लंबी कतार से सहज ही मेले की ब्रह्दता का अंदाजा लगाया जा सकता है

मेले में बन जाते है हजारो रिस्ते – धूमा क्षेत्र से लगे क़ैई दर्जनो गाँव के आदिवासी समुदाय के लोगो द्वारा अपने बिबाह योग्य युवक युक्ति के ब्यावाहिक सम्बन्ध मेले के दौरान तय किया दिये जाते है जिनमे उनके आवगमन व समय व पैसे की बचत हो जाती हैं जिससे क्षेत्र मेले की उपियोगीता एवं महत्व बढ़ जाता है

धूमा के पूर्ब वर्षो में धूमा के अलग अलग स्थानों में दोज, अमावस, पुणो सहित चार मड़ई लगा करती थी जिसमे ब्यावस्थाओ व स्थान अभाव के चलते मात्र कहानी रोड बड़े तलाव का मड़ई आज एक मेला के स्वरूप में अपना अस्त्तिव बचा सकी

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment