मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मिला ऐसा सम्मान – शहीदों के परिजन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

हमने अपने जिगर टुकड़ों को सरहद की माटी के लिए समर्पित किया लेकिन सिवनी आकर हमने अपना सब कुछ वापस पा लिया- ये उद्गार हैं अमर शहीदों के माता पिता के .

सिवनी,खबर सत्ता : सिवनी जिले के मातृशक्ति संगठन समर्पण यूथ ने 19 राज्यों से अमर शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया था जिन अमर्त्य वीरों के परिवार जन आए थे उन शहीदों का परिचय इस प्रकार है-अमर शहीद एकनाथ खैमर महाराष्टर.अमर शहीद बाजीराव रौंदल कश्मीर.अमर शहीद प्रद्युत मंडल प.बंगाल.अमर शहीदसुन्दर पंडी तमिलनाडु.अमर शहीद बबलूसिंह यू पी .अमर शहीदगोपालसिंह भदौरिया गुजरात .अमर शहीदआकाश सिंह यादव हरियाणा .अमर शहीदकिरण शेखावत दिल्ली .अमर शहीद हनुमथप्पा कोपड असम .अमर शहीद चित्रेसिंह बिष्ट उत्तराखंड.अमर शहीदमनेन्दर सिंह पंजाब .अमर शहीद रोहिताश लाँबा राजस्थान .अमर शहीदकुलविंदर सिंह लुधियाना .अमर शहीद जयमल सिंह जालंधर.अमर शहीदसुखजिंदर सिंह पंजाब .अमर शहीदअश्वनी काछी म.प्र.।अमरशहीद हेमराज मीणा राजस्थान अमर शहीद अमजद खान छत्तीसगढ़ अमर शहीद प्रवीण सिंह राजपूत म.प्र.। संगठन ने अथक परिश्रम करके शहीद जवानों के परिजनों को शिव की नगरी सिवनी में 26/11 शौर्य के सम्मान कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था.

जिसे शहीदों के परिजनों द्वारा ससम्मान स्वीकार किया गया क्योंकि मातृशक्ति संगठन किसी परिचय का मोहताज नहीं है संगठन ने ग्रह मंत्रलाय एवं रक्षा मंत्रालय के सहयोग से शहीद हुए परिवारों का पता लगाया एवं 26.11 शौर्य का सम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित किया कार्यक्रम के आरंभ में द्वीप प्रज्वलित कर माँ भारती को माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात संगठन की प्रार्थना हुई सिवनी के जंगल सत्याग्रह में शहीद हुए श्रीमती रैनो बाई .मुड्डे बाई .देभो बाई .बिरजू भोई को सादर स्मरण करते हुए सिवनी के हमारे वीर शहीद जिन्होंने अपने रक्त से वीरता की गाथा लिखी है वे वीर शहीद हैं -वीरबाला बिंदु कुमरे .अमर शहीद .अमर शहीद फत्ते सिंह कुड़ोपा के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए।

संगठन के शानदार बारहवें वर्ष में शौर्य का सम्मान कार्यक्रम के भव्य आयोजन में विंग कमांडर एम ए अफराज(बैगलोर)भी संगठन के आग्रह पर उपस्थित थे विंग कमांडर एम ए अफराज भारतीय वायु सेना में 25 साल सराहनीय योगदान देते हुए पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित हैं ।

सम्मान केे गौरवशाली आयोजन में श्री मनोज ठाकुर पुलिस हेड कांस्टेबल(हिमाचल प्रदेश)यूथ आईकॉन ऑफ द ईयर 2016 से सम्मानित है एवं फेसबुक यू ट्यूब ट्विटर पर अपनी ओजस्वी वाणी से देशप्रेम का भाव जगाने वाले माँ भारती के लाल हैं जो दहाड़ते हुए आतंकियों को ललकारने के लिए भारत में विख्यात है। मनोज जी ने भी संगठन के आमंत्रण को सहर्ष
स्वीकार किया था जैसे ही शहीदों का परिवार छिंदवाडा़ चौक पर पहुँचा मातृशक्तियाँ यूथ विंग समर्पण तिरंगे की पगड़ी लगाए स्वागत में पलकें बिछाए खडा़ हुआ था।पुष्प वर्षा करते हुए दूरस्थ अंचलों से आए परिजनों का स्वागत किया गया। मातृशक्तियों यूथ विंग समर्पण के द्वारा अपने वेश कीमती मेहमानों की अगुवाई करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से परिजनों को भ्रमण कराते हुए होटल वृंदावन एवं होटल नटराज ससम्मान लाया गया हर चौक चौराहे पर परिजनों का अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।सिवनी वासियों का प्रेम देख बाहर से आए अतिथि अभिभूत थे ।हर आँखें नम थीं ।रूँधे कंठ से अमर शहीदों के बूढ़े माता पिता यही कहते रहे इतना प्यार और सम्मान हमने कहीं नहीं पाया ।

हमने अपने बच्चों को खो दिया लेकिन यहाँ आकर हमने मातृशक्ति समर्पण यूथ के रूप में अपने बेटे बेटियों को फिर से पा लिया है। सम्मान की शृंखला आरम्भ करते हुए जाँबाज वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान शॉल एवं संगठन के प्रतीक चिन्ह से किया गया ।

विंग कमांडर एम ए अफराज़ जी ने कहा कि वीर बलिदानी हमारे असल हीरो हैं इनके वालीदानों को भुला देना किसी मक्कारी से कम नहीं है वही शहीद जवानों के माता पिता ने अपने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के स्वयं के साथ लाये छायाचित्र आमजन मानस को दिखाते हुए कहा की आप सवके घरों में खुशी के रंग देने वाले ये हमारे बेटे वही बलिदानी हैं जिनके जाने से हमारे अपने परिवार वे रंग हो गए लेकिन इस नगरी से मिला ये सम्मान और स्नेह हमारे बेटों की कमी को पूरा कर रहा है कार्यक्रम के दौरान सिवनी की धरा और गगन वंदेमातरम,भारत माता की जय वीर शहीद अमर रहे के नारों से गूँजता रहा।

सिवनी की बेटी आरती सनोडिया Bsf जवान जैसलमेर में पदस्थ है उनका शुभकामना संदेश भी L. E .D टी वी के माध्यम से दिखाया गया । वीर जवान मनोज ठाकुर मंच पर प्रवेश करते हुए कहा कि, ये महान माता पिता इस मंच को धन्य कर रहे हैं । यह मंच मंदिर की तरह पवित्र हो गया है । मनोज जी ने कहा हम कल्पना नहीं कर सकते कि कितने महान माता पिता हमारे सामने बैठे हुए हैं।अपनी ओजस्वी वाणी में मनोज जी ने दुश्मनों को ललकारते हुए कविता पढ़ी ।

26.11.2008 की घटनाों पर आधारित क्विज़ के प्रश्न अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान द्वारा पूछे गए सही उत्तर देने वाले विजेताओं को पुरस्कार के रूप में हेलमेट दिए गए । सिवनी के पुलिस बल का सम्मान किया गया ।हमारे पुलिस बल के जवानों से अथक लगन और परिश्रम से दो दिन के नन्हे बालक जिसका अपहरण कर लिया गया था अत्यंत कम समय में नन्हे शिशु को माता की गोद में सकुशल लौटाने के लिए पूरी टीम को सम्मानित किया गया हमारे पुलिस बल ने वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी स्लोगन सही साबित कर दिया ।

शौर्य का सम्मान कार्यक्रम में सेना के वीर जवानों पर आधारित दिल को छू लेने वाला बेहतरीन नाटक प्रस्तुत किया गया ।कलाकारों के मंजे हुए अभिनय ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।आँखें आँसुओं से भीगी थीं और सिर गर्व से ऊँचा था

नाटिका ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। इस दौरान भारत माँ की जय के जयकारों की आवाज तो जैसे देश की सरहदो पर टकराई हो क्योंकि इस आयोजन में बहुत गर्व का विषय यह था कि हमारी सेना के जवान जो की देश की विभिन्न सरहदो पर तैनात हैं वे कार्यक्रम की खबर पाकर छुट्टियां लेकर 11 जवान सिवनी आए हुए थे उन्हें मंच पर आमंत्रित कर शॉल भेंट कर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में इंदौर से आमंत्रित समाजसेवी मध्यप्रदेश रत्न से सम्मानित सुश्री नेहा सिंह जी ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सेना को समर्पित इस तरह का आयोजन मेरे लिए अकल्पनीय है।टीकमगढ़, नरसिंगपुर,छिंदवाड़ा एवं ग्रामीण शाखाओं द्वारा देश भक्ति का जज्बा तो देखने लायक था टीकमगढ़ जिले से आये युवाओं के प्रेरणास्रोत विनय प्रताप सिंह जी ने कहा कि इस आयोजन का एक एक पल अविस्मरणीय है।

कार्यक्रम के अंत में यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष मानाठाकुर ने आभार प्रदर्शन किया ।राष्ट्गान और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शालीन और गरिमामय कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता में मातृशक्ति संगठन समर्पण यूथ का ऐतिहासिक सहयोग रहा ।सिवनी के देशप्रेमी गणमान्य नागरिकों की बहुसंख्य उल्लेखनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए ओर दूसरी तरफ सिवनी के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्री संजय प्रताप सिंह एवं उनके साथीं मित्रो द्वारा देशभक्ति के गीतों की शानदार दी गई

दिनाँक 27 नवम्बर को शहीदों के परिजनों को भावभीनी विदाई दी गई। परिजन अत्यधिक भावुक थे ।माताओं की हिचकियाँ थम नहीं रही थीं। परिजनों ने कहा हम देश से कुछ नहीं चाहते हमारे जिगर के टुकड़ों ने भारत माँ के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया भारत वासी उन्हें सदा सम्मान के साथ याद रखें यही हमारी दिली ख्वाहिश है ।वंदे मातरम् ।जयतु भारतम्

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment