सिवनी। जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना का सिवनी पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद हुए विवाद में साजिद खान की बेरहमी से की गई पिटाई और इलाज के दौरान मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक थाना डूण्डासिवनी का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश भी शामिल है, जिस पर पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती श्रृध्दा सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने इस जघन्य वारदात की परतें खोलते हुए दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
दिनांक 15 जनवरी 2026 को साजिद खान पिता माजिद खान उम्र 30 वर्ष, निवासी आज़ाद वार्ड सिवनी, को मारपीट से घायल एवं संदिग्ध अवस्था में जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रात लगभग 12:40 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।
छेड़छाड़ से शुरू हुआ विवाद, डंडों से हुई पिटाई
मर्ग जांच के दौरान सामने आया कि घटना 14 जनवरी 2026 की रात लगभग 9:30 बजे गंज वार्ड के कुचबुन्दिया मोहल्ले में हुई। मृतक साजिद खान द्वारा गंज वार्ड निवासी एक युवती के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की गई थी। इस बात से आक्रोशित युवती के भाई और उसके रिश्ते के मामा ने साजिद खान से विवाद किया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों आरोपियों ने डंडों से साजिद की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर और प्राणघातक चोटें आईं। इन्हीं चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या का मामला दर्ज, पुलिस ने बनाई टीम
प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध पाए जाने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 36/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। तत्काल एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
दो आरोपी गिरफ्तार, डंडे जब्त
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करते हुए
- सुरेन्द्र उर्फ कल्लु गढ़ेवाल, पिता गयाराम गढ़ेवाल, निवासी मानेगांव, थाना डूण्डासिवनी
- राधेश्याम उर्फ क्रिस मानाठाकुर, पिता कपिल मानाठाकुर, निवासी गंज वार्ड, सिवनी
को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त डंडों को भी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जब्त कर लिया है।
निगरानी बदमाश निकला मुख्य आरोपी
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सुरेन्द्र उर्फ कल्लु गढ़ेवाल एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से मारपीट, नकबजनी और वाहन चोरी जैसे करीब सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह थाना डूण्डासिवनी का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश है, जो लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे मामले के खुलासे में थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी के साथ
उप निरीक्षक दयाराम शरणागत, राहुल काकोडिया, सहायक उप निरीक्षक दिनेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक मुकेश गोडाने, नवीन तिवारी, आरक्षक सतीश इवनाती, प्रतीक बघेल, विनय सेंगर, संतोष साहू, सुधीर डेहरिया, प्रदीप चौधरी एवं आरक्षक चालक इरफान की विशेष भूमिका रही।
कानून का सख्त संदेश
इस कार्रवाई से सिवनी पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों और कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराध के खिलाफ समाज और पुलिस दोनों को मिलकर सख्त रुख अपनाना होगा।

