सिवनी: जिले में फसल कटाई उपरांत नरवाई प्रबंधन के विकल्पों के संबंध में लगातार प्रचार-प्रसार कर किसानों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी क्रम में कृषि अभियांत्रिकी सिवनी द्वारा विकासखंड बरघाट के ग्राम-मशीन टोला के कृषक श्री पुलकित गौतम के खेत में सुपर सीडर यंत्र के उपयोग का सफल प्रदर्शन किया।
लगभग 2 वर्ष पूर्व अनुदान पर लिये गये इस यंत्र से श्री पुलकित गौतम ने स्वयं के साथ-साथ क्षेत्रीय अन्य किसानो का लगभग 400 घंटे कार्य कर लाभान्वित किया गया। जिससे यंत्रीकृत नरवाई प्रबंधन किया गया।
समस्त कृषको से अनुरोध है कि फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्र सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, बेलर, श्रेडर / मल्चर, है रेक, स्लेशर आदि यंत्र अनुदान पर खरीदने के लिये ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अधिक से अधिक आवेदन कर अनुदान का लाभ प्राप्त करे।

