सिवनी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण जारी

Training of BLO supervisors for special intensive revision is underway in Seoni as per the instructions of the Election Commission of India.

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read
सिवनी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण जारी

सिवनी: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र — सिवनी, बरघाट, केवलारी एवं लखनादौन में बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाना है।

आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को सिवनी विधानसभा क्रमांक 115 में आयोजित SIR प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले उपस्थित रहीं और बीएलओ को संबोधित किया।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसके माध्यम से पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित कर लोकतंत्र को और सशक्त बनाया जाता है। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा, गंभीरता और पारदर्शिता के साथ संपादित करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र नामों को हटाया जा सके। मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नामों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाने की प्रक्रिया भी सावधानीपूर्वक की जाए।

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समयसीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे जिले की मतदाता सूची अधिक शुद्ध और विश्वसनीय बन सके।

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत बीएलओ द्वारा 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर जाकर गणना पत्रक भरे जाएंगे तथा संकलित पत्रक संबंधित ईआरओ को जमा किए जाएंगे।

9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा

9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी तथा 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण अंतर्गत सुनवाई की प्रक्रिया चलेगी।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में नोडल अधिकारी, तहसीलदार, प्रभारियों सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *