सिवनी: शहर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों पर अब पुलिस की नजरें पैनी हो चुकी हैं। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाए, और इन्हीं निर्देशों के तहत एएसपी श्री दीपक मिश्रा व सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना पुलिस ने छिन्दवाड़ा बायपास और दल सागर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 11 शराबियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मुखबिर की सूचना बनी आधार
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व दल सागर और कनिष्क होटल के सामने खुले में शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को असुविधा हो रही है और माहौल भी दूषित हो रहा है।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी श्री किशोर वामनकर के नेतृत्व में तत्काल टीमें गठित की गईं और संबंधित क्षेत्रों में घेराबंदी कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
एक्शन मोड में पुलिस, 11 आरोपी दबोचे गए
पुलिस की कार्रवाई इतनी फुर्तीली थी कि आरोपी संभल तक नहीं पाए। इन 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अभद्रता व शराब सेवन की धाराओं में अलग-अलग 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सभी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तार किए गए शराबियों के नाम इस प्रकार हैं:
- पंकज तिवारी पिता इन्द्रप्रसाद तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी लडैय्या मोहल्ला तिलक वार्ड सिवनी।
- दिलीप विश्वकर्मा पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी महामाया वार्ड भैरोगंज सिवनी।
- पवन सूर्या पिता सीताराम सूर्या उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम वामनवाड़ा थाना लखनादौन जिला सिवनी ।
- तेजलाल दाहिया पिता रामभरोस दाहिया उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चरगांव थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी ।
- गजमोहन भलावी पिता रेवाराम भलावी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बीजाठेवरी थाना छपारा जिला सिवनी ।
- मनीष अहरवार पिता लोकू अहरवार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मोहगांव थाना कुरई जिला सिवनी।
- अखिलेश चौधरी पिता बलराम चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लोनिया थाना कोतवाली जिला सिवनी।
- सौरभ भारती पिता पूसलाल भारती उम्र 27 वर्ष निवासी बींझावाड़ा थाना चौरई जिला छिन्दवाड़ा।
- हर्षिल पटेल पिता विनोद पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बड़गांव थाना अरी जिला सिवनी।
- पंकज कुशवाहा पिता राजू कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी मठ मंदिर के पास तिलक वार्ड सिवनी।
- विशाल यादव पिता सुरेश कुमार यादव उम्र 29 वर्ष निवासी लडैय्या मोहल्ला तिलक वार्ड सिवनी।
सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री किशोर वामनकर के साथ-साथ उनि दयाराम शरणागत, सउनि जसवंत सिंह, प्र.आर. मनोज पाल, नवीन तिवारी, आर. संजय बरकड़े, प्रेमशंकर मिश्रा, मिथलेश सुर्यवंशी, सीताराम जावरे, विरेन्द्र चंदेल और चालक इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जनता में संतोष, पुलिस की कार्रवाई की सराहना
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की है। कई लोगों का कहना है कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से शहर का माहौल सुधरेगा और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बना रहेगा।