धूमा महाकाली का महा दशहरा 13 अक्टूबर को

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी : सार्वजनिक महाकाली महोत्सव समीति धूमा की माता महाकाली का भव्य दशहरा चल समारोह आज शरदपूर्णिमा दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को ठीक 12 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात तक चलेगा जिसमें श्रृद्वालुओं द्वारा गली गली चौराह पर भंडार प्रसादी चाय नास्ता इत्यिदि की भरपूर व्यवस्था की गई है जहां पुलिस प्रशासन भी भारी पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं के लिए मुस्तैद रहेगा ।

विशिष्ट अतिथि में क्षेत्रीय विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह बाबा , सिवनी विधायक दिनेश मुनमुन राय , राकेश पाल केवलारी , अर्जुन ककौडिया बरघाट , पूर्व विधायक शशि ठाकुर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अण्डयाच सिवनी , पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सिवनी , सहित अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहेगें ।

कार्यक्रमों में स्वराज्य ढोल ताशा पथक –
भंडारा महाराष्ट , मलखम्भ अखाड़ा जबलपुर , सत्ताढाना रमतूला बैंड सागर , दिलैर खालसा गु्रप अखाड़ा पंजाब ,पंचमुखी हनुमान नृत्य महाराष्ट्र, श्याम बाबा बैंड गौदिया महाराष्ट्र ,रामदरबार झांकियां महाराष्ट्र , काली माता की झांकी (जलती हुई खपड़ में नृत्य ) ,झांकियों का जोरदार प्रदर्शन , आदिवासी नृत्यों की अनेकों टीम छत्तीसगढ ,बाना बालों की टीम ,हुन्ड़ी ( मनोकामना की दान पेटी ) , लाईट का प्रदर्शन ,तोप द्वारा फूलों की वर्षा , शेर नृत्य कोलकाता बंगाल ,राजस्थानी नृत्य जयपुर राजस्थान , डी. जे साउन्ड , आतिशवाजी का विशाल प्रदर्शन

इस वृहद कार्यक्रम में शाति बनाये रखते हुए हैरतंगैज कार्यक्रम का लुप्त उठाने के लिए महाकाली महोत्सव समीति के सदस्यों द्वारा समस्त क्षेत्रीय जनों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है ।

माता की चौकी में माता के भंडारे –
1.अनिल , अमित, नीलेश सोनी पोहा वितरण सुबह 07 बजे से (2.5 क्विंटल ) 2. शिवहरे बार्ड द्वारा मसाला चना वितरण दोपहर 12 बजे से (50 के जी) 3.संदीप आदीप शिवहरे , पुडी सब्जी , पुलाब दोपहर 01 बजे से 4. अंकित साहू पोहा वितरण (151 के जी ) 02.00बजे से 5. श्री विद्या मात्र दुर्गोत्सव समीति तिवारी वार्ड हलुआ चना 03 बजे से 6. अम्बेडकर वार्ड दुगोत्सव समीति खीर 03.30 बजे से 7 नवजागृति दुगोत्सव समीति , पुलाव 04.00 बजे से 8 .चंद्रभान श्रीवास्तव और गोविन्द साहू , मसाला पुड़ी , पुलाव , चाकलेट 04.30 9. ब्रजेश शिवहरे , दीपक शिवहरे ,महेन्द्र साहू जी रज्जू साहू , 1100 ली केशर दूध 9. पुराना बस स्टैन्ड दुर्गोत्सव समीति चाय सायं 06 बजे से 10. पवन नामदेव विनय चौकसे 50 किलो की खोबा की जलेबी 06.30 से 11.अभय साहू , सौरभ विश्नोई्र गोलू साहू भजिया 07. बजे से 12. जय शिवहरे , रामभक्त शिवहरे , श्री ओम , सागर शिवहरे 6 क्विंटल मिक्स बेज पुलाव रात्रि 08 बजे से 13. सुनील फ्लावर 101 ली दूध की चाय वितरण 08.30 14. रघुवीर परते , जय उइके अमित वाडिवा 2 क्विंटल का पुलाव 8.30 रात्रि 15. रज्जू गुप्ता पुलाव 8.30 16. जाकिर भाईजान राजा पटैल द्वारा 50 लीटर दूध की चाय और बिस्किट रात्रि09 बजे 17.वटेश्वर महादेव समीति , प्रकाश साहू आलू बंडा 18. विर्सजन स्थल पर अनुपम शिवहरे 400 पैकेट (पुडी सब्जी, पुलाव,आचार) ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment