Seoni News। वन्यजीव प्रबंधन को सुदृढ़ करने और भविष्य की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 07 एवं 08 मार्च 2025 को पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी (खवासा) में किया जा रहा है।
वन्यजीव संरक्षण पर होगा गहन मंथन
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के उपसंचालक ने जानकारी दी कि इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी, टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, वन्यजीव बाहुल्य वन वृत्तों के मुख्य वन संरक्षक, वनमंडल अधिकारी, वैज्ञानिक एवं सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सम्मिलित होंगे। इसके अलावा, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों के मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक, एनटीसीए एवं एनजीओ के पदाधिकारी, टाइगर रिजर्व के फील्ड बायोलॉजिस्ट सहित 80 से अधिक विशेषज्ञ एवं अधिकारी इस कार्यशाला में भाग लेंगे।
कार्यशाला में इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी चर्चा
इस कार्यशाला में वन्यजीव प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित विषय शामिल होंगे—
✔️ मानव-वन्यजीव द्वंद की परिस्थितियां एवं समाधान
✔️ स्थानीय समुदायों की सहभागिता से वन्यजीव संरक्षण
✔️ पर्यावास प्रबंधन हेतु भौगोलिक परिदृश्य का विश्लेषण
✔️ वन्यजीव कॉरिडोर की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजना
मध्यप्रदेश में वन्यजीव संरक्षण को मिलेगी नई दिशा
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई रणनीति से मध्यप्रदेश में वन्यजीव संरक्षण को एक नई दिशा मिलेगी। इस कार्यशाला का आयोजन पेंच टाइगर रिजर्व में होना और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों की उपस्थिति, मध्यप्रदेश के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को और सशक्त बनाएगी।