Home » सिवनी » सिवनी को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान: 31वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्तों का हुआ आत्मीय स्वागत

सिवनी को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान: 31वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्तों का हुआ आत्मीय स्वागत

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, March 1, 2025 9:17 PM

Google News
Follow Us

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहुंचे विभिन्न राज्यों के निर्वाचन आयुक्तों एवं अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

पेंच टाइगर रिजर्व को मिलेगा बढ़ावा

इस विशेष सम्मेलन के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के प्रचार-प्रसार और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिथियों को एक विशेष किट भी भेंट की गई। इस किट में पेंच के जैव विविधता, पर्यटन स्थलों और वन्यजीवों की विशेषताओं से संबंधित जानकारी शामिल थी।

निर्वाचन प्रक्रिया पर होगा मंथन

इस वार्षिक कॉन्फ्रेंस में चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता, नवीनतम तकनीकों का उपयोग, डिजिटल मतदान प्रणाली और आगामी चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। विभिन्न राज्यों से आए निर्वाचन अधिकारी अपने अनुभव साझा करेंगे और निष्पक्ष एवं प्रभावी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे।

सिवनी को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

इस सम्मेलन के माध्यम से सिवनी जिले को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। पेंच टाइगर रिजर्व में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक से जिले में पर्यटन और विकास को भी गति मिलने की संभावना है।

सम्मेलन आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और इसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment