सिवनी पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह : 18 लाख 30 हजार का मशरुका बरामद

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
7 Min Read
seoni news

वेयर हाउस , गोदाम और घरो में डालते थे डाका चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

seoni news

सिवनी : गोदामों एवं घरों से विगत लंबे समय से थाना लखनवाड़ा, डूंडासिवनी सहित आसपास के ग्रामों में स्थित फार्म हाउस एवं वेयर हाउस से गेहॅूं चोरी, धान चोरी एवं विद्युत मोटर चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन पर जिला स्तर पर गठित एक टीम बनाई गई जिसको जिले में घटित चोरी की वारदातों को रोकने हेतु एवं चोरी गये माल मशरूका तथा अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया.

उक्त टीम द्वारा अपराध में चोरी गये मशरूका एवं आरोपियों की तलाश पतारसी के दौरान थाना लखनवाड़ा के ग्राम करीरात निवासी दुर्गेश ठाकुर जाति किरार को संदेह के आधार पर थाना तलब किया गया, पूछताछ पर दुर्गेश किरार ने पुलिस को चैकाने वाली जानकारियां दी। पुलिस टीम ने दुर्गेश किरार के द्वारा ग्राम जमुनिया निवासी सत्तू उर्फ सतेन्द्र बघेल, ग्राम संगई निवासी मौला उर्फ अर्जुन बघेल, लखनवाड़ा निवासी लादेन उर्फ अभिषेक बघेल एवं कारीरात निवासी दीपक साहू के साथ मिलकर फार्म हाउस एवं वेयर हाउसों से गेहूॅ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया.

पुलिस द्वारा आरोपियों को तलाश करने हेतु उनके निवास स्थान पर दबिश दी गयी। पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़कर पूछताछ किया। पुलिस टीम ने प्रत्येक आरोपी से पृथक-पृथक पूछताछ करने के दौरान उन्होंने बताया कि दीपक साहू ( जो वर्तमान में अमरवाड़ा जेंल में बंद है।) निवासी कारीरात के साथ मिलकर सतेन्द्र बघेल निवासी जमुनिया एवं दुर्गेश किरार निवासी कारीरात ने दिनांक 30/04/2019 की रात करीब 11ः30 बजे ग्राम हिवरा थाना कोतवाली सिवनी से एक नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर मय ट्राली के चोरी करना बताया.

उक्त ट्रेक्टर चोरी करने के बाद तीनों आरोपियों ने ग्राम लखनवाड़ा निवासी अभिषेक बघेल एंव संगई निवासी अर्जुन बघेल को साथ लेकर संगई से कारीरात के बीच स्थित अमरोदिया फार्म हाउस से ट्रेक्टर में एक ट्राॅली गेहूूॅ चोरी से भरकर एवं एक विद्युत मोटर चोरी कर ग्राम कारीरात के वेयरहाउस में बाहर की ओर खाली किये एवं विद्युत मोटर पंप दीपक साहू ने अपने साथ घर ले गया । यह गेंहूं आरोपियों के बताये अनुसार दीपक साहू के द्वारा बेची गई है जिससे पूछताछ होना बाकी है । इसके बाद दूसरी बार उसी ट्रेक्टर से पुनः अमरोदिया वेयर हाउस से 1 ट्राली गेंहूं चोरी कर राहीवाड़ा लेकर गये एंव पूर्व से परिचित राहीवाड़ा निवासी सरला बाई बघेल के घर पर ले जाकर खाली किया ।

अन्य आरोपियों ने बताया कि सरला बाई से दीपक साहू ने उधारी के रूपये लिये थे जिनके बदले में गेहूॅं देना बताये हैं । चोरी की घटना में उपयोग किये गये सोनालिका ट्रेक्टर को इनके द्वारा ग्राम सोनाडोंगरी एवं खामखरेली मार्ग पर सूने स्थान में छोड़कर आना बताये ।

जागेश्वर बघेल निवासी जैतपुर कला का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी22एए 9093 जो जमुनिया में खड़ा था उसे आरोपियों के द्वारा चोरी कर एक अन्य घटना ग्राम लखनवाड़ा पिंडरई मार्ग पर दुलारी बाई के खेत पर स्थित मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा लगभग 35 क्विंटल गेंहूं को चोरी कर आरोपी अभिषेक बघेल के द्वारा अपने परिचित ग्राम सरगापुर निवासी सतेन्द्र सनोडिया की खलिहान में खाली किया जिसे दूसरे दिन अभिषेक बघेल ने अपने स्वयं के ट्रेक्टर से सिवनी में ले जाकर बेचा जिसे आरोपियों के बताये अनुसार जप्त किया गया । उक्त घटना में दुर्गेष किरार, दीपक साहू, अर्जुन बघेल, अभिषेक बघेल, सतेन्द्र बघेल सहित एक अपचारी भी शामिल था जो जागेश्वर बघेल का रिश्ते में भतीजा लगता है।

एक अन्य घटना में आरोपी दुर्गेश किरार, अभिषेक बघेल एवं अर्जुन बघेल ने दीपक साहू के साथ मिलकर जैतपुर से जमुनिया मार्ग पर स्थित अग्रवाल फार्म हाउस का ताला तोड़कर 10 बोरी गेहॅू चोरी कर दीपक साहू के कारीरात निवासी रिश्तेदार विनय साहू के आटो क्रमांक-एमपी22आर0383 में भरकर सिवनी ले जाकर आसू बघेल की गल्ला दुकान में बेचना बताये। आरोपियों के बताये स्थान से कुल 10 बोरियों में भरा 06 क्विटल गेहूॅ बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-
01. दुर्गेश पिता परमानंद ठाकुर जाति किरार आयु 25 वर्ष निवासी कारीरात थाना लखनवाड़ा
02. अर्जुन उर्फ मौला पिता राजेन्द्र बघेल आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम संगई थाना लखनवाड़ा
03. अभिषेक उर्फ लादेन पिता रामनाथ बघेल आयु 23 वर्ष लखनवाड़ा
04. सतेन्द्र उर्फ सत्तु पिता गोपाल बघेल आयु 19 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया थाना लखनवाड़ा
05. विनय पिता चेतराम साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम कारीरात थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी ।
06. अपचारी बालक एक।
07. दीपक पिता हजारी साहू पूर्व से अमरवाड़ा जेेल में बंद होने से गिफ्तारी एंव बरामदगी शेष है।

जप्ती मशरूका –
01. 75 क्विटल गेहूॅ कीमती 1,50,000 रूपये
02. घटना में प्रयुक्त चोरी का ट्रेक्टर सोनालिका कंपनी का क्रमांक-एमपी 22/ एए /5129 मय ट्राली के कीमत – 5,50,000 रूपये ।
03. घटना में प्रयुक्त चोरी ट्रेक्टर जाॅन डियर कंपनी का क्रमांक-एमपी22/एए/9093 मय ट्राली के कीमत 5,20,000 रूपये
04. घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर सोनालिका कंपनी का क्रमांक-एमपी22/एबी/0607 मय ट्राली के कीमत 5,30,000 रूपये
05. घटना में प्रयुक्त आॅटो बजाज कंपनी का क्रमंाक-एमपी22/आर/0383 कीमत लगभग 80,000 रूपये
कुल जप्त मशरूका लगभग 18,30,000.00 रूपये की बरामदगी की जा चुकी है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों से अन्य मामलों मे पूछताछ जारी है एवं आरोपी दीपक साहू से मशरूका बरामद किया जाना शेष है।

प्रकरण में अहम भूमिकाः- थाना प्रभारी डूण्डासिवनी निरीक्षक अमितविलास दाणी, थाना प्रभारी लखनवाड़ा उपनिरीक्षक प्रसन्न शर्मा, सउनि पी0एल0देशमुख, टी0एस0सैयाम, प्रआर योगेश राजपूत, प्रआर देवेन्द्र जायसवाल, प्रआर0 कुंदन वाडीवा थाना लखनवाड़ा, आरक्षक अभिराज, अमर उइके, परवेज, अरूण झरे, संतोष उइके, सुन्दर श्याम तिवारी, अजय बघेल, राजेश माथरे एवं मनोज सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा उक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *