
सिवनी -आज जिला।कलेक्टर के मार्गदर्शन में आशीर्वाद बेकरी गंज एरिया का सिवनी संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया संयुक्त दल में नायब तहसीलदार महोदय नगरपालिका दल एवं पुलिस बल के साथ परिसर में निर्माण हो रहे खाद्य पदार्थ अमृत गोल्ड टोस्ट एवं टोस्ट निर्माण में प्रयुक्त होने वाले मैदा का नमूना लिया गया । टोस्ट के लगभग 2000 पैकेट जप्त किए गए हैं ।
टीम में नायब तहसीलदार श्री रविंद्र पारधी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवशेष अग्रवाल श्रीमती सोनू तिवारी श्री पंकज घाघरे श्रीमती शारदा विनोदिया नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक श्री के के रजक नगरपालिका के अन्य कर्मचारी गण एवं पुलिस दल उपस्थित थे।